चित्तौड़गढ़. कोरोना के बाद से हॉस्पिटल में खून की कमी आ गई थी. जिसको देखते हुए जरूरतमंदों के लिए ऐसे में धाकड़ समाज ने अनूठी मिसाल पेश की और कनेरा इलाके में रविवार को शिविर लगाकर 217 यूनिट रक्तदान किया.
धाकड़ समाज परगना कनेरा और टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में धाकड़ समाज धर्मशाला कनेरा में यह शिविर लगाया गया. इस दौरान टीम जीवनदाता की प्रेरणा से बड़ी संख्या में समाज के लोग शिविर में पहुंचे. वहीं युवाओं से लेकर वृद्ध और महिलाएं भी आगे आई और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाई.
बता दें कि शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे धाकड़ समाज परगना कनेरा के अध्यक्ष प्यारचंद धाकड़, सरंक्षक कालूराम बंबोरिया, समरथ धाकड़, गितालाल धाकड़, सुरेशचंद्र शिवलाल धाकड़, नन्दकिशोर,चंद्रशेखर, जमनालाल और कनेरा थानाधिकारी संग्रामसिंह मय स्टाफ़ द्वारा किया गया. इस अवसर पर समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित थे. इसके साथ ही समाज के लोगों ने रक्तदाताओं के लिए चाय दूध नाश्ता और फल की व्यवस्था भी की गई.
वहीं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सदस्य जगदीश धाकड़, धीरज धाकड़, महेंद्र धाकड़, मनोज कुमावत, रवि पटेल, दशरथ धाकड़, अजय धाकड़, राजेश धाकड़ ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया. इसके साथ ही ब्लड बैंक महाराणा भूपाल चिकित्सालय रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज की टीम के डॉ. कैलाश चन्द्र, डॉ. सुरेश चंद्र और काउंसलर प्रमोद सिंह द्वारा रक्त संग्रहण किया गया.