ETV Bharat / state

Smuggling in Chittorgarh : 10 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख से अधिक की अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार को भी बरामद किया गया है.

Smugglers arrested with Opium
लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने रविवार तड़के एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 लाख से अधिक की अफीम सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी बरामद की गई है. नारकोटिक्स सेल चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक डीएम काठेड के निर्देशन में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया,

5 किलो 80 ग्राम की अफीम जब्त : अधीक्षक डीएम काठेड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाडपुरा भीलवाड़ा रोड से कुछ लोग अफीम तस्करी करने वाले हैं. सूचना पुख्ता होने के कारण तत्काल ही एक टीम गठित की गई. टीम ने सवाईपुर के पास एक कार को रुकवाया. चालक ने गाड़ी सहित भागने की कोशिश की, लेकिन टीम पहले से ही तैनात थी. ऐसे में उसे भागने का मौका नहीं मिला और पुलिस ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर के पीछे अफीम से भरी तीन थैलियां मिली, जिसका वजन 5 किलो 80 ग्राम था. पुलिस कार सहित अफीम जब्त कर ली है.

पढ़ें. Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि चालक मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी राजकुमार पुत्र लादू लाल जाट और उसके साथी विट्ठलपुरा गांव निवासी राजाराम पुत्र रामेश्वर दास बैरागी को एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी यह अफीम कहां से लाए और कहां सप्लाई करने वाले थे, इसका पता लगाया जा रहा है. इन दिनों ब्लैक मार्केट में अफीम का भाव 2 से ढाई लाख रुपए प्रति किलो चल रहा है, ऐसे में पकड़ी गई अफीम की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने रविवार तड़के एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 लाख से अधिक की अफीम सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी बरामद की गई है. नारकोटिक्स सेल चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक डीएम काठेड के निर्देशन में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया,

5 किलो 80 ग्राम की अफीम जब्त : अधीक्षक डीएम काठेड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाडपुरा भीलवाड़ा रोड से कुछ लोग अफीम तस्करी करने वाले हैं. सूचना पुख्ता होने के कारण तत्काल ही एक टीम गठित की गई. टीम ने सवाईपुर के पास एक कार को रुकवाया. चालक ने गाड़ी सहित भागने की कोशिश की, लेकिन टीम पहले से ही तैनात थी. ऐसे में उसे भागने का मौका नहीं मिला और पुलिस ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर के पीछे अफीम से भरी तीन थैलियां मिली, जिसका वजन 5 किलो 80 ग्राम था. पुलिस कार सहित अफीम जब्त कर ली है.

पढ़ें. Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि चालक मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी राजकुमार पुत्र लादू लाल जाट और उसके साथी विट्ठलपुरा गांव निवासी राजाराम पुत्र रामेश्वर दास बैरागी को एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी यह अफीम कहां से लाए और कहां सप्लाई करने वाले थे, इसका पता लगाया जा रहा है. इन दिनों ब्लैक मार्केट में अफीम का भाव 2 से ढाई लाख रुपए प्रति किलो चल रहा है, ऐसे में पकड़ी गई अफीम की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.