ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ स्टेशन की शान बना 100 फीट ऊंचा तिरंगा

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:43 PM IST

चित्तौड़गढ़ में शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराया गया. सांसद सीपी जोशी ने इसका उद्घाटन किया.

स्टेशन की शान बना 100 फीट ऊंचा तिरंगा, tricolor became pride of station
स्टेशन की शान बना 100 फीट ऊंचा तिरंगा

चित्तौड़गढ़. काफी लंबे इंतजार के बाद चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराया गया. इस तिरंगे को देखकर लोगों में राष्ट्रभक्ति का भाव जगेगा. वहीं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन की सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे. यह तिरंगा झंडा अब जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है और लोग आते-जाते इस तिरंगे को शान से लहराते हुए देखेंगे.

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा रेलवे के भी कई अधिकारी मौजूद रहे हैं. जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के तहत आने वाले चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे मुख्यालय की ओर से तिरंगा झंडा लगाने की योजना थी. इसका कार्य काफी समय पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के आग्रह पर इसे स्वतंत्रता दिवस पर फहराने का निर्णय किया था.

स्टेशन की शान बना 100 फीट ऊंचा तिरंगा

पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान

इसका ट्रायल भी दो बार पूरा किया जा चुका था. वहीं शनिवार को सादे कार्यक्रम के बीच तिरंगा झंडा फहराया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के साथ बटन दबाकर तिरंगा झंडा फहराया.

इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के साथ ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित अन्य भाजपा के जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इनका रेलवे प्रशासन की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

इस दौरान पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजपा नेता अनिल सिसोदिया भाजपा नगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव, त्यागी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

स्टेशन अधीक्षक सुभाषचन्द्र पुरोहित सहित रेलवे का स्टाफ मौजूद था. रेलवे के अधिकारियों ने सांसद सहित अन्य का स्वागत किया और मुंह मीठा कराया. इस दौरान सांसद जोशी ने कहा कि कुछ वर्षों में चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर विकास के कई काम हुए हैं. आगामी दिनों में भी कई कार्य पूरे होने हैं, जिससे यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. इस तिरंगे के साथ लोग शान से सेल्फी लेंगे.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने आई काली स्कॉर्पियो, मचा हड़कंप

इससे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी चितौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को स्वछता और यात्री सुविधाओं को लेकर पुरस्कार मिले हैं. यह रेलवे स्टेशन अ श्रेणी में शुमार है. जानकारी में सामने आया कि स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे पोल पर 30 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा ध्वज फहराया गया है.

चित्तौड़गढ़. काफी लंबे इंतजार के बाद चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराया गया. इस तिरंगे को देखकर लोगों में राष्ट्रभक्ति का भाव जगेगा. वहीं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन की सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे. यह तिरंगा झंडा अब जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है और लोग आते-जाते इस तिरंगे को शान से लहराते हुए देखेंगे.

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा रेलवे के भी कई अधिकारी मौजूद रहे हैं. जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के तहत आने वाले चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे मुख्यालय की ओर से तिरंगा झंडा लगाने की योजना थी. इसका कार्य काफी समय पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के आग्रह पर इसे स्वतंत्रता दिवस पर फहराने का निर्णय किया था.

स्टेशन की शान बना 100 फीट ऊंचा तिरंगा

पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान

इसका ट्रायल भी दो बार पूरा किया जा चुका था. वहीं शनिवार को सादे कार्यक्रम के बीच तिरंगा झंडा फहराया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के साथ बटन दबाकर तिरंगा झंडा फहराया.

इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के साथ ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित अन्य भाजपा के जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इनका रेलवे प्रशासन की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

इस दौरान पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजपा नेता अनिल सिसोदिया भाजपा नगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव, त्यागी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

स्टेशन अधीक्षक सुभाषचन्द्र पुरोहित सहित रेलवे का स्टाफ मौजूद था. रेलवे के अधिकारियों ने सांसद सहित अन्य का स्वागत किया और मुंह मीठा कराया. इस दौरान सांसद जोशी ने कहा कि कुछ वर्षों में चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर विकास के कई काम हुए हैं. आगामी दिनों में भी कई कार्य पूरे होने हैं, जिससे यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. इस तिरंगे के साथ लोग शान से सेल्फी लेंगे.

पढ़ेंः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने आई काली स्कॉर्पियो, मचा हड़कंप

इससे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी चितौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को स्वछता और यात्री सुविधाओं को लेकर पुरस्कार मिले हैं. यह रेलवे स्टेशन अ श्रेणी में शुमार है. जानकारी में सामने आया कि स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे पोल पर 30 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा ध्वज फहराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.