चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में नकली घुंघरुओं को सोने का बता कर एक 61 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी से 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. गत माह हुई इस ठगी के सम्बंध में पारसोली थाने पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि गत 25 मार्च को पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित काटूंदा मोड़ पर यह ठगी का मामला हुआ था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को दर्ज की गई. थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि 61 वर्षीय रावतभाटा निवासी किशन पुत्र दूध सिंह रावत को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और उन्होंने सोने के घुंघरू होने की बात कही। किशन रावत ठग की बातों में आ गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संसाधन: मंत्री रघु शर्मा
इस वृद्ध ने घुंघरुओं को खरीदने के लिए हामी भर दी. अज्ञात व्यक्तियों ने किशन रावत को काटूंदा मोड़ पर बुलाया. यहां पर वृद्ध से 10 लाख रुपए लेकर चले गए. दोनों ठगों ने दस लाख रुपए लेकर वृद्ध को नकली घुंघरू पकड़ा गए. वृद्ध जब घर पर पहुंचा और जांच करवाई तो पता चला कि घुंघरू नकली है. अज्ञात व्यक्तियों ने उसे नकली घुंघरू थमा कर 10 लाख रुपए ठग लिए. पारसोली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी और ठगी के विभिन्न धाराओं में यह मामला दर्ज किया. इसकी जांच थाने के एएसआई अशोक वैष्णव को सौंपी गई है.