जयपुर. मतदाता जागरूकता के लिए आज जयपुर रेलवे स्टेशन के कॉन्कोर्स हॉल में मतदाता जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव और रेलवे एडीआरएम आर पी मीणा सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन किए गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वोट डालने की अपील करना रहा. साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार ने जयपुर रेलवे सीकर मार्ग पर आज किए गए इंस्पेक्शन के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ब्रीफ भी किया.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार ने बताया कि आपने देखा कि किस तरह हम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. उसी कड़ी में आज जयपुर रेलवे स्टेशन पर मतदाता जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही आनंद कुमार ने कहा कि रेलवे ट्रेनों पर स्टिकर लगाकर भी मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास कर रहा है.
वहीं, आनंद कुमार ने जयपुर सीकर रेल मार्ग पर आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता में उत्तर पश्चिम रेलवे ने पीआईबी के साथ मिलकर एक मुहिम चलाने की कोशिश की है. जिसमें वह मतदाता को वोट डालने के लिए अपील कर रहे हैं.