ETV Bharat / state

शहीद नारायण लाल गुर्जर के घर पहुंची वसुंधरा राजे...परिजनों को सांत्वना देकर हर मदद का दिया भरोसा.. - ,condolence,

राजसमंद. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद राजसमंद जिले के जवान नारायण लाल गुर्जर के पैतृक गांव बिनोल पहुंची. शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया.साथ ही शहीद के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया.

वसुंधरा राजे.
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 8:36 PM IST

इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत केमाता के जयकारों साथ शहीद गुर्जर को याद किया. जहां पर उन्होंने शहीद नारायण लाल गुर्जर की वीरांगना मोहिनी बाई और बच्चों से मिलकर ढांढस बंधाया.वहीं राजे ने शहीद नारायण गुर्जर की जीवनी के बारे में परिवार सहित गांव के लोगों से जानकारी ली.इस दौरान कई चेहरों पर भावुकता भी नजर आई. कई लोगों की आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे.वहीं राजे ने शहीद के पुत्र मुकेश से और पुत्री हेमलता से उनकी आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.

2
वसुंधरा राजे.

उच्च अध्ययन करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की लिए आश्वस्त किया.जानकारी के अनुसार राजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से बिनोल पहुंची. इस दौरान उनका राजसमंद विधायक किरण महेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे की अगवानी की.हीं राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में साथ है. भगवान इनको शक्ति प्रदान करें.

इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत केमाता के जयकारों साथ शहीद गुर्जर को याद किया. जहां पर उन्होंने शहीद नारायण लाल गुर्जर की वीरांगना मोहिनी बाई और बच्चों से मिलकर ढांढस बंधाया.वहीं राजे ने शहीद नारायण गुर्जर की जीवनी के बारे में परिवार सहित गांव के लोगों से जानकारी ली.इस दौरान कई चेहरों पर भावुकता भी नजर आई. कई लोगों की आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे.वहीं राजे ने शहीद के पुत्र मुकेश से और पुत्री हेमलता से उनकी आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.

2
वसुंधरा राजे.

उच्च अध्ययन करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की लिए आश्वस्त किया.जानकारी के अनुसार राजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से बिनोल पहुंची. इस दौरान उनका राजसमंद विधायक किरण महेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे की अगवानी की.हीं राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में साथ है. भगवान इनको शक्ति प्रदान करें.

Intro:राजसमंद- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज को पुलवामा हमले में शहीद हुए राजसमंद जिले के जवान नारायण लाल गुर्जर के पैतृक गांव बिनोल मैं शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे वही शहीद नारायण लाल गुर्जर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके शहीद को नमन किया वही वहां उपस्थित लोगों ने भारत माता के जयकारों के साथ शहीद गुर्जर को याद किया जहां पर उन्होंने शहीद नारायण लाल गुर्जर की वीरांगना मोहिनी भाई और बच्चों से मिलकर को ढाढस बंधाया करीब 1 घंटे रुकी पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने शहीद नारायण गुर्जर के जीवनी के बारे में परिवार सहित गांव के लोगों से जानकारी ली इस दौरान कही चेहरे पर भावुकता भी नजर आई कई लोगों की आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे


Body:वही इस दौरान वीरांगना मोहिनी बाई से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया वही राजे ने कहा कि केंद्र सरकार और पूरा देश सहित परिवार के साथ खड़ा है वहीं राजे ने शहीद के पुत्र मुकेश से और पुत्री हेमलता से उनकी आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उच्च अध्ययन करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की लिए आश्वस्त किया जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से बिनोल पहुंची जहां पर उनका राजसमंद विधायक किरण महेश्वरी कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे की अगवानी की वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान के 6जवान पुलवामा मैं आतंकवादियों ने किया तमगा थी फिदायीन हमले में शहीद हुए हैं पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में भगवान इनको शक्ति प्रदान करें


Conclusion:गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में भारत के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे जिनमें 6 राजस्थान के भी शामिल थे जिसमें एक वीर सपूत नारायण लाल गुर्जर राजसमंद जिले के बिनोल का निवासी था जिन को श्रद्धांजलि देने के लिए राजे आज शहीद के पैतृक गांव बिनोल पहुंची थी इसके बाद राजे हवाई मार्ग के द्वारा बिनोल से जयपुर के लिए रवाना हो गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.