झालावाड़. जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंड्या बाग रोड से 24 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा के साथ पंजाब के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों भवानीमंडी से डोडा चूरा खरीद कर पंजाब में ले जा जाकर बेचने का काम किया करते थे.
भवानी मंडी थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस ने पंजाब के रहने वाले तीन तस्कर ओम प्रकाश, विनोद और श्रवण कुमार को 24 किलो 700 ग्राम डोडा चूरे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड प्राप्त किया है. इसमें तस्करों से सघन पूछताछ की जा रही है कि उक्त मादक पदार्थ डोडा चूरा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था.
इस संबंध में प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तस्करों ने यह डोडा चूरा भवानी मंडी थाने के ही लसूडिया गांव से खरीदा है और इससे पहले भी वह 3-4 बार यहीं से माल खरीद कर ले जा चुके हैं.