ETV Bharat / state

कोटा थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर घूमते नजर आए भालू...कर्मचारियों में दहशत - राजस्थान

कोटा थर्मल पावर प्लांट में आए दिन वन्य जीवों के देखे जाने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. मंगवार रात को भी एक ऐसा ही नाजारा सामने आया जिसमें क्लेरिफायर-एक के सामने भालू घूमते नजर आ रहे हैं.

थर्मल पावर प्लांट में वन्य जीवों का आतंक
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 1:19 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा थर्मल पावर प्लांट में क्लेरिफायर-एक के सामने भालू घूमते दिखे रहे हैं. थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भालू पहले भी कई बार श्रमिकों पर हमला कर चुके हैं.

थर्मल पावर प्लांट में वन्य जीवों का आतंक

कोटा सुपर पावर थर्मल प्लांट में किसी भी अधिकारी ने इस मामले में पिछले तीन सालों में एक बार भी ध्यान नहीं दिया. जबकि यहां जनवरी के महीने में ही एक ठेका श्रमिक पर भालुओं ने हमला कर दिया था, जिसे यहां के उच्च प्रशासन ने दबाने की पुरजोर कोशिश की थी.

थर्मल पावर प्रशासन की लापरवाही है की 23 अप्रैल की रात को प्लांट में फिर से भालू खुलेआम घूमते दिखाई दिए हैं. वहां से गुजर रहे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया. भालुओं को देखते ही कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कर्मचारी भालुओं के जाने के बाद ही प्लांट में जा सके.

कोटा. राजस्थान के कोटा थर्मल पावर प्लांट में क्लेरिफायर-एक के सामने भालू घूमते दिखे रहे हैं. थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भालू पहले भी कई बार श्रमिकों पर हमला कर चुके हैं.

थर्मल पावर प्लांट में वन्य जीवों का आतंक

कोटा सुपर पावर थर्मल प्लांट में किसी भी अधिकारी ने इस मामले में पिछले तीन सालों में एक बार भी ध्यान नहीं दिया. जबकि यहां जनवरी के महीने में ही एक ठेका श्रमिक पर भालुओं ने हमला कर दिया था, जिसे यहां के उच्च प्रशासन ने दबाने की पुरजोर कोशिश की थी.

थर्मल पावर प्रशासन की लापरवाही है की 23 अप्रैल की रात को प्लांट में फिर से भालू खुलेआम घूमते दिखाई दिए हैं. वहां से गुजर रहे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया. भालुओं को देखते ही कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कर्मचारी भालुओं के जाने के बाद ही प्लांट में जा सके.

Intro:कोटा थर्मल पावर प्लांट में क्लेरिफायर 1 के सामने घूमते भालू ।
थर्मल पावर प्लांट के आदिकारी नही दे रहे हैं ध्यान
कई बार श्रमिको पर कर चुके हैं हमला

कोटा सुपर पावर थर्मल प्लांट में किसी भी अधिकारी ने इस मामले पे पिछले 3 सालों में ध्यान नहीं दिया1 जबकि यहाँ जनवरी माह में एक ठेका श्रमिक पर भालुओ ने हमला भी किया था जिसे थर्मल के उच्च प्रशासन ने दबाने की पुरजोर कोशिश की थी।
थर्मल प्रशासन शायद ये किसी तरह के डे कारनामे की तैयारी का एक हिस्सा मात्र है कि 23 अप्रेल की रात को प्लांट में फिर से भालू खुलेआम घूमते दिखाई दिए हैं ।वहां से गुजर रहे कर्मचारियों में दहसत का माहौल बन गया इनको देखते ही कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से संपर्क साधा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया तो कर्मचारी भालुओ के जाने के बाद ही प्लांट में जा सके।

शायद किसी बड़े कांड के इंतज़ार में है कालीचरण मुख्य अभियंता कोटा थर्मल वरना अब तक कर्मचारियों की सुरक्षा के संदर्भ में कोई इंतेज़ाम कर दिए जातेBody:थर्मल पावर प्लांट में वन्य जीवों का आतंकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.