जयपुर. राजधानी में त्रिवेणी चौराहे पर एक पेट्रोल पंप पर दहशत फैलाने और मारपीट करने के मामले में छात्रनेता मुकेश चौधरी और हंसराज चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है. छात्रनेता मुकेश चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा है.मुखबिर की सूचना पर महेश नगर थानाधिकारी जगदीश तंवर के नेतृत्व में एसआई भीमसिंह और एएसआई दिलीप सिंह के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिश दी. जिसके बाद आरोपी मुकेश चौधरी और हंसराज चौधरी को गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि त्रिवेणी में पेट्रोल पंप पर पहुंचे मुकेश के किसी बात को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने मारपीट की और उसके साथियों ने जीप को पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध दौड़ाते हुए कर्मचारियों को रौंदने की कोशिश की. ऐसे में पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं गोपालपुरा बाईपास व्यापार मंडल और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महेश नगर थानाधिकारी को धन्यवाद दिया. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा.