ETV Bharat / state

जयपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बसें :शांति धारीवाल - congress

प्रदेश की राजधानी जयपुर में जल्द ही इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बसें दौड़ती नजर आएगी. जेसीटीएसएल जल्द ही 600 नई लो फ्लोर बसों की खरीद करने वाला है. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के लगाए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दी.

शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बस
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 2:47 PM IST

जयपुर. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर में खस्ताहाल पड़ी लो फ्लोर बसों का सवाल उठाया और आरोप लगाया कि कंडम बसों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोग परेशान हैं.

शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बस

इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में 508 बसों में से 293 वैसे ही चालू है, जबकि 103 बसें पूरी तरह नकारा हो चुकी हैं और 112 बसे नाकारा घोषित होने की प्रक्रिया में है. धारीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 600 नई बसें खरीदने वाली है. पिछले दिनों जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

धारीवाल के अनुसार इन बसों में 310 इलेक्ट्रिक होगी जबकि 300 बस डीजल से चलने वाली होगी. हालांकि इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार पर नई बसें नहीं खरीदने का आरोप भी लगाया तो पलटवार करते हुए धारीवाल ने कहा कि जयपुर में जो बसे नजर आ रही हैं वह सब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही खरीदी हुई है, जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद हुई थी.

बस से दुर्घटना में मुआवजे के लिए आवेदन पर ही दी जाती है मदद : धारीवाल

प्रश्नकाल में इन्हीं बसो से जुड़े पूरक सवाल में विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि लो फ्लोर बसों से अब तक इतनी दुर्घटनाएं हुई और उन में मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से या जेसीटीएसएल की ओर से कितना मुआवजा दिया गया, तो जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने साल 2016 में 7 ,साल 2017 में 9, साल 2018 में 4 मौतें लो फ्लोर बसों से दुर्घटना में होना बताया.

मंत्री ने कहा कि अब तक महज विशाल नाम के एक ही मृतक के परिजन को ₹200000 का मुआवजा और एक घायल को ₹10000 का मुआवजा दिया गया है. अन्य मृतकों के परिजनों को मुआवजा इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि किसी ने मुआवजे के लिए आवेदन किया ही नहीं.

जयपुर. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर में खस्ताहाल पड़ी लो फ्लोर बसों का सवाल उठाया और आरोप लगाया कि कंडम बसों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोग परेशान हैं.

शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बस

इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में 508 बसों में से 293 वैसे ही चालू है, जबकि 103 बसें पूरी तरह नकारा हो चुकी हैं और 112 बसे नाकारा घोषित होने की प्रक्रिया में है. धारीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 600 नई बसें खरीदने वाली है. पिछले दिनों जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

धारीवाल के अनुसार इन बसों में 310 इलेक्ट्रिक होगी जबकि 300 बस डीजल से चलने वाली होगी. हालांकि इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार पर नई बसें नहीं खरीदने का आरोप भी लगाया तो पलटवार करते हुए धारीवाल ने कहा कि जयपुर में जो बसे नजर आ रही हैं वह सब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही खरीदी हुई है, जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद हुई थी.

बस से दुर्घटना में मुआवजे के लिए आवेदन पर ही दी जाती है मदद : धारीवाल

प्रश्नकाल में इन्हीं बसो से जुड़े पूरक सवाल में विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि लो फ्लोर बसों से अब तक इतनी दुर्घटनाएं हुई और उन में मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से या जेसीटीएसएल की ओर से कितना मुआवजा दिया गया, तो जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने साल 2016 में 7 ,साल 2017 में 9, साल 2018 में 4 मौतें लो फ्लोर बसों से दुर्घटना में होना बताया.

मंत्री ने कहा कि अब तक महज विशाल नाम के एक ही मृतक के परिजन को ₹200000 का मुआवजा और एक घायल को ₹10000 का मुआवजा दिया गया है. अन्य मृतकों के परिजनों को मुआवजा इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि किसी ने मुआवजे के लिए आवेदन किया ही नहीं.

Intro:जयपुर में चलेगी इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बस
जेसीटीएसएल खरीदी की 600 नई बसें, प्रश्नकाल में मंत्री शांति धारीवाल ने दी जानकारी

जयपुर (इंट्रो)
प्रदेश की राजधानी जयपुर में जल्द ही इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बसें दौड़ती नजर आएगी जेसीटीएसएल जल्द ही 600 नई लो फ्लोर बसों की खरीद करने वाला है। प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के लगाए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दी।


Body:(vo)
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर में खस्ताहाल पड़ी लो फ्लोर बसों का सवाल लगाया और आरोप लगाया की कंडम बसो के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोग परेशान हैं। इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा जयपुर में 508 बसों में से 293 वैसे ही चालू है जबकि 103 बसे पूरी तरह नकारा हो चुकी है और 112 बसे नाकारा घोषित होने की प्रक्रिया में है धारीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 600 नई बसें खरीदने वाली है पिछले दिनों जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है धारीवाल के अनुसार इन बसों में 310 इलेक्ट्रिक होगी जबकि 300 बस डीजल से चलने वाली होगी हालांकि इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार पर नई बसें नहीं खरीदने का आरोप भी लगाया तो पलटवार धारीवाल ने कहा जयपुर में जो बसे नजर आ रही है वह सब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही खरीदी हुई है जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद हुई थी।

बस से दुर्घटना में मुआवजे के लिए आवेदन पर ही दी जाती है मदद- धारीवाल

प्रश्नकाल में इन्हीं बरसो से जुड़े पूरक सवाल में विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि लो फ्लोर बसों से अब तक इतनी दुर्घटनाएं हुई और उन में मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से या जेसीटीएसएल की ओर से कितना मुआवजा दिया गया तो जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने साल 2016 में 7 ,साल 2017 में 9, साल 2018 में 4 मौतें लो फ्लोर बसों से दुर्घटना में होना बताया। मंत्री ने कहा अब तक महज विशाल नाम के एक ही मृतक के परिजन को ₹200000 का मुआवजा और एक घायल को ₹10000 का मुआवजा दिया गया है अन्य मृतकों के परिजनों को मुआवजा इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि किसी ने मुआवजे के लिए आवेदन किया ही नहीं।

बाईट- प्रताप सिंह खाचरियावास,परिवहन मंत्री
edited vo pkg-vidansabha loflor bas


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.