जयपुर. प्रश्नकाल में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर में खस्ताहाल पड़ी लो फ्लोर बसों का सवाल उठाया और आरोप लगाया कि कंडम बसों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोग परेशान हैं.
इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में 508 बसों में से 293 वैसे ही चालू है, जबकि 103 बसें पूरी तरह नकारा हो चुकी हैं और 112 बसे नाकारा घोषित होने की प्रक्रिया में है. धारीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 600 नई बसें खरीदने वाली है. पिछले दिनों जेसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
धारीवाल के अनुसार इन बसों में 310 इलेक्ट्रिक होगी जबकि 300 बस डीजल से चलने वाली होगी. हालांकि इस दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार पर नई बसें नहीं खरीदने का आरोप भी लगाया तो पलटवार करते हुए धारीवाल ने कहा कि जयपुर में जो बसे नजर आ रही हैं वह सब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही खरीदी हुई है, जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद हुई थी.
बस से दुर्घटना में मुआवजे के लिए आवेदन पर ही दी जाती है मदद : धारीवाल
प्रश्नकाल में इन्हीं बसो से जुड़े पूरक सवाल में विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि लो फ्लोर बसों से अब तक इतनी दुर्घटनाएं हुई और उन में मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से या जेसीटीएसएल की ओर से कितना मुआवजा दिया गया, तो जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने साल 2016 में 7 ,साल 2017 में 9, साल 2018 में 4 मौतें लो फ्लोर बसों से दुर्घटना में होना बताया.
मंत्री ने कहा कि अब तक महज विशाल नाम के एक ही मृतक के परिजन को ₹200000 का मुआवजा और एक घायल को ₹10000 का मुआवजा दिया गया है. अन्य मृतकों के परिजनों को मुआवजा इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि किसी ने मुआवजे के लिए आवेदन किया ही नहीं.