दरअसल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन उन्हीं के जिले के राशन डीलरों का कमीशन का पैसा नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने जिले के राशन डीलरों से गेहूं के दो सौ रुपये क्विंटल के हिसाब से पैसे तो ले लिए लेकिन उनका कमीशन अभी तक नहीं दिया है. जिसके चलते डीलर इस माह के राशन के पैसे चुकाने की स्थिति में भी नहीं हैं.
वहीं कई राशन डीलरों ने तो उधार लेकर राशन के पैसे जमा करवाए थे लेकिन उनको कमीशन नहीं मिल पाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या में आग में घी डालने का काम सरकार एक और आदेश ने कर दिया है, जिसके तहत बीपीएल वर्ग के लोगों को एक रुपए किलो के हिसाब से गेहूं वितरित किए जाएंगे जबकि राशन डीलरों ने तो 2 रुपये के हिसाब से गेहूं के लिए थे इससे डीलरों का घाटा और अधिक बढ़ जाएगा.