उदयपुर. लोकसभा चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए राजनेता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला उदयपुर में. जहां कांग्रेस के प्रत्याशी रघुवीर मीणा ट्रैक्टर पर बैठ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. जब मीणा से पूछा गया कि आखिर ट्रैक्टर पर आने का क्या कारण है तो उन्होंने कहा कि मैं किसान परिवार से आया हूं और किसानों को साथ लेकर चलूंगा इसीलिए किसान की सवारी पर बैठ कर नामांकन दाखिल करने आया हूं.
आपको बता दें कि रघुवीर मीणा कांग्रेस पार्टी के उदयपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी हैं. शनिवार को मीणा ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और देश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया.
आपको बता दें कि रघुवीर मीणा के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए सीईसी की सदस्य गिरजा व्यास, पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा, उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विवेक कटारा समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.