जयपुर. फनी तूफान के कारण पूर्व तटीय रेलवे की ओर से पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा को रद्द किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 8 मई और गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई को रद्द की जा रही है. बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इससे पहले भी दो बार 'फनी' के कारण रेल सेवाओं को रद्द किया जा चुका है.
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
दरअसल, रेल सेवाओं के रद्दीकरण से यात्रियों के लिए परेशानियां खड़ी हो रही हैं, जिससे रेलवे में लगातार वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर यात्रियों को राहत दी जा रही है. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में एक फर्स्ट एसी डिब्बे के स्थान पर एक सेकंड एसी डिब्बा लगाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने इस बात की जानकारी दी.