ETV Bharat / state

पहलू खान को गो -तस्कर बताए जाने पर बोले भंवर जितेन्द्र सिंह, कहा- चार्जशीट पढ़ने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे - chargesheet

अलवर में दो साल पहले एक व्यक्ति को गो तस्करी के शक में पीट-पीटकर मार दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट दायर की. जिसमें मृतक पहलू खान को गो तस्कर बताया है. यही नहीं उनके दोनों बेटों को भी गौ तस्कर बताया गया है. ऐसे में इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है.

पुलिस ने दायर की चार्ज शीट पहलू खान को बताया गो तस्कर
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 2:38 PM IST

अलवर. जिले के बहरोड़ में साल 2017 में कुछ लोगों ने गो तस्करी के शक पर पहलू खान नाम के व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. पुलिस ने चार्जशीट में पहलू खान को और उसके दोनों बेटों को भी गौ तस्कर बताया है. ऐसे में इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है.

पुलिस ने दायर की चार्ज शीट पहलू खान को बताया गो तस्कर

बता दें कि 1 अप्रैल 2017 को एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग मवेशियों को लेकर अलवर के रास्ते हरियाणा जा रहे थे. गो तस्करी की सूचना पर अलवर के बहरोड़ में भीड़ ने गाड़ी को रोका और उसके बाद लोगों को पीटा. इस दौरान गाड़ी में सवार पहलू खान नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग फरार हो गए.तो वहीं पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया.

इस घटना ने तूल पकड़ा और देश भर में अलवर की बदनामी हुई. अलवर में गौ तस्करी के मामले में पहली मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई. कांग्रेस, बसपा और सपा सहित कई राष्ट्रीय पार्टियों ने इस पर जमकर राजनीति की. साथ ही तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ आई आर दर्ज की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुछ साल बाद सभी लोगों को बरी कर दिया गया. इस मामले में लगातार पहलू खान के बेटे न्याय की गुहार कर रहे थे.

जिसके बाद अलवर पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के तहत पहलू को गो तस्कर बताया गया है, तो वहीं गाड़ी मालिक का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पहलू खान के दोनों बेटों को भी गो तस्कर बताया है. हालांकि इस मामले पर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

बता दें कि इसी के साथ इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है. घटना के समय प्रदेश में बीजेपी सत्ता में थी तो अब चार्जशीट के समय कांग्रेस सरकार की है. ऐसे में ए आई एम आई एम चीफ सैफुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस बीजेपी की कॉपी बन गई है, तो वहीं भाजपा के नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान के पूरे परिवार को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है. बता दें कि लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं भंवर जितेन्द्र सिंह ने इस पर कहा कि चार्जशीट पढ़ने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे.

चार्जशीट में पहलू खान पर मरणोपरांत यह आरोप लगाया गया है. यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी. इस पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बन चुकी थी और इसे बहरोड़ में एडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने 2019 मई महीने में 29 तारीख को पेश किया गया था. मामले के वकील ने बताया कि पहलू खान उसके दोनों बेटों को बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 और नियम 1995 की धारा 5 8 और 9 के अंतर्गत चार्जशीट दायर की है.

अलवर. जिले के बहरोड़ में साल 2017 में कुछ लोगों ने गो तस्करी के शक पर पहलू खान नाम के व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. पुलिस ने चार्जशीट में पहलू खान को और उसके दोनों बेटों को भी गौ तस्कर बताया है. ऐसे में इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है.

पुलिस ने दायर की चार्ज शीट पहलू खान को बताया गो तस्कर

बता दें कि 1 अप्रैल 2017 को एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग मवेशियों को लेकर अलवर के रास्ते हरियाणा जा रहे थे. गो तस्करी की सूचना पर अलवर के बहरोड़ में भीड़ ने गाड़ी को रोका और उसके बाद लोगों को पीटा. इस दौरान गाड़ी में सवार पहलू खान नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग फरार हो गए.तो वहीं पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया.

इस घटना ने तूल पकड़ा और देश भर में अलवर की बदनामी हुई. अलवर में गौ तस्करी के मामले में पहली मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई. कांग्रेस, बसपा और सपा सहित कई राष्ट्रीय पार्टियों ने इस पर जमकर राजनीति की. साथ ही तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ आई आर दर्ज की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुछ साल बाद सभी लोगों को बरी कर दिया गया. इस मामले में लगातार पहलू खान के बेटे न्याय की गुहार कर रहे थे.

जिसके बाद अलवर पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के तहत पहलू को गो तस्कर बताया गया है, तो वहीं गाड़ी मालिक का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पहलू खान के दोनों बेटों को भी गो तस्कर बताया है. हालांकि इस मामले पर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

बता दें कि इसी के साथ इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है. घटना के समय प्रदेश में बीजेपी सत्ता में थी तो अब चार्जशीट के समय कांग्रेस सरकार की है. ऐसे में ए आई एम आई एम चीफ सैफुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस बीजेपी की कॉपी बन गई है, तो वहीं भाजपा के नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान के पूरे परिवार को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है. बता दें कि लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं भंवर जितेन्द्र सिंह ने इस पर कहा कि चार्जशीट पढ़ने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे.

चार्जशीट में पहलू खान पर मरणोपरांत यह आरोप लगाया गया है. यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी. इस पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बन चुकी थी और इसे बहरोड़ में एडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने 2019 मई महीने में 29 तारीख को पेश किया गया था. मामले के वकील ने बताया कि पहलू खान उसके दोनों बेटों को बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 और नियम 1995 की धारा 5 8 और 9 के अंतर्गत चार्जशीट दायर की है.

Intro:
अलवर।
साल 2017 में अलवर के बहरोड में कुछ लोगों ने गौ तस्करी के शक पर पहलू खान नाम के व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस ने चार्जशीट में पहलू खान को गौ तस्कर माना है। तो वहीं उसके दोनों बेटों को भी पुलिस ने गौ तस्कर बताया है। ऐसे में इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है।


Body:1 अप्रैल 2017 को एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग मवेशियों को लेकर अलवर के रास्ते हरियाणा जा रहे थे ल। गौ तस्करी की सूचना पर अलवर के बहरोड में भीड़ ने गाड़ी को रोका व उसके बाद लोगों को पीटा। इस दौरान गाड़ी में सवार पहलू खान नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग फरार हो गए।

तो वहीं पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया। इस घटना ने तूल पकड़ा व देश भर में अलवर की बदनामी हुई। अलवर में गौ तस्करी के मामले में पहली मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई। कांग्रेस, बसपा व सपा सहित कई राष्ट्रीय पार्टियों ने इस पर जमकर राजनीति की।

तो वही तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ आई आर दर्ज की है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। कुछ साल बाद सभी लोगों को बरी कर दिया गया। इस मामले में लगातार पहलू खान के बेटे न्याय की गुहार कर रहे थे।


Conclusion:लेकिन अलवर पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट के तहत पहलू का को गौ तस्कर बताया गया है। तो वही गाड़ी मालिक का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। इस मामले की जानकारी अभी बता रहे हैं की पहलू खान के दोनों बेटों को भी पुलिस ने गौ तस्कर बताया है। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

तो वही इस मामले पर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है। घटना के समय प्रदेश में बीजेपी सत्ता में थी तो अब चार्जशीट के समय कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज है। ऐसे में ए आई एम आई एम चीफ सैफुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस व बीजेपी की कॉपी बन गई है। तो वहीं भाजपा के नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान के पूरे परिवार को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है। तो वहीं लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेता इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

चार्जशीट में पहलू खां पर मरणोपरांत यह आरोप लगाया गया है। यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी। इस पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बन चुकी थी और इसे बहरोड में एडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने 2019 मई महीने में 29 तारीख को पेश किया गया था मामले के वकील ने बताया कि पहलू खान उसके दोनों बेटों को बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 और नियम 1995 की धारा 5 8 और 9 के अंतर्गत चार्जशीट दायर की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.