संतोष अहलावत ने अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर व अपने फेसबुक पर संदेश लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था. निवास पर हुई बैठक में झुंझुनू के सभापति सुदेश अहलावत उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक व संतोष अहलावत के समधि शुभकरण चौधरी और कई गांव के सरपंच मौजूद थे.
कार्यकर्ता तय करेंगे, वही करेंगे
सांसद संतोष अहलावत के निवास पर हुई बैठक में कई जनप्रतिनिधि ने कहा कि सांसद ने बेहतरीन कार्य किया इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया है. ऐसे में 2 दिन के बाद तक यदि पार्टी कुछ नहीं करती है तो निर्णय लिया जाएगा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई वह टिकट कटने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने बैठक में कहा कि जो कार्यकर्ता कहेंगे वही करेंगी.
मौजूद थे 1000 से अधिक कार्यकर्ता
वहीं उनके निवास पर हुई बैठक की बात की जाए तो उसमें लगभग 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसमें सूरजगढ़ के अलावा झुंझुनूं की अलग-अलग विधानसभाओं से भी कई प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. देखने वाली बात यह होगी कि सांसद को मनाने के लिए भाजपा क्या करती है या फिर अहलावत मैदान में कूदेंगी.