ETV Bharat / state

IIT में एंट्री ना मिलने के बावजूद 21 साल के अब्दुल्ला को मिला करोड़ों का पैकेज, गूगल से मिला ऑफर लेटर - अब्दुल्ला खान

मुंबई के अब्दुल्ला खान (21) 1.2 करोड़ रुपये के पैकेज के लिए गूगल के लंदन कार्यालय में करेंगे नौकरी. प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग चुनौतियों को होस्ट करने वाली एक साइट पर प्रोफाइल के आधार पर गूगल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था. खान सितंबर में गूगल की साइट विश्वसनीयता इंजीनियरिंग टीम में शामिल होंगे.

करोड़ों का पैकेज पाने वालाअब्दुल्ला खान
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 12:54 PM IST

मुंबई/जयपुर : असफलता मिलने के बावजूद कैसे सफलता की इबारत लिखी जाए, ये 21 साल के मुंबई निवासी अब्दुल्ला खान से सिखने को मिलती है. अब्दुल्ला खान भले ही आईआईटी के लिए प्रवेश पत्र क्रैक करने में विफल रहे, लेकिन उनके जैसी उपलब्धि हासिल करना आईआईटी के छात्रों का सपना होता है.

दरअसल, खान को गूगल की तरफ से 1.2 करोड़ रुपये के पैकेज पर लंदन कार्यालय में नौकरी का ऑफर मिला है. एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड के छात्र अब्दुल्ला खान को गूगल ने एक साइट पर प्रोफाइल देखने के बाद बुलाया. कुछ ऑनलाइन इंटरव्यूज के बाद, खान को इस महीने की शुरुआत में लंदन में गूगल के कार्यालय में अंतिम स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है. उनके छह-फिगर पैकेज में 54.5 लाख रुपये (60,000 पाउंड) प्रति वर्ष का आधार वेतन, 15 प्रतिशत बोनस और चार वर्षों में 58.9 लाख रुपये ($ 85,000) के स्टॉक ऑप्शन शामिल हैं. खान अभी अंतिम वर्ष बीई (कंप्यूटर साइंस) कर रहे हैं और सितंबर में वो गूगल की साइट विश्वसनीयता इंजीनियरिंग टीम में शामिल होंगे.

खान ने बताया कि जब वे उस साइट पर प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे तो उन्हें इस तरह के प्रस्ताव की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि वो भाग लेते थे क्योंकि ये मजेदार था. उन्होंने कहा कि ये उन्हें भी नहीं पता था कि फर्म ऐसी साइटों पर प्रोग्रामर के प्रोफाइल की जांच करते हैं.

खान ने कहा कि गूगल की टीम में शामिल होना एक सपने जैसा है, जहां सीखने को बहुत कुछ है. कोडिंग के दीवाने खान ने अपनी स्कूली पढ़ाई सऊदी अरब में की और फिर 12वीं कक्षा के बाद मुंबई आ गए.

मुंबई/जयपुर : असफलता मिलने के बावजूद कैसे सफलता की इबारत लिखी जाए, ये 21 साल के मुंबई निवासी अब्दुल्ला खान से सिखने को मिलती है. अब्दुल्ला खान भले ही आईआईटी के लिए प्रवेश पत्र क्रैक करने में विफल रहे, लेकिन उनके जैसी उपलब्धि हासिल करना आईआईटी के छात्रों का सपना होता है.

दरअसल, खान को गूगल की तरफ से 1.2 करोड़ रुपये के पैकेज पर लंदन कार्यालय में नौकरी का ऑफर मिला है. एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड के छात्र अब्दुल्ला खान को गूगल ने एक साइट पर प्रोफाइल देखने के बाद बुलाया. कुछ ऑनलाइन इंटरव्यूज के बाद, खान को इस महीने की शुरुआत में लंदन में गूगल के कार्यालय में अंतिम स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है. उनके छह-फिगर पैकेज में 54.5 लाख रुपये (60,000 पाउंड) प्रति वर्ष का आधार वेतन, 15 प्रतिशत बोनस और चार वर्षों में 58.9 लाख रुपये ($ 85,000) के स्टॉक ऑप्शन शामिल हैं. खान अभी अंतिम वर्ष बीई (कंप्यूटर साइंस) कर रहे हैं और सितंबर में वो गूगल की साइट विश्वसनीयता इंजीनियरिंग टीम में शामिल होंगे.

खान ने बताया कि जब वे उस साइट पर प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे तो उन्हें इस तरह के प्रस्ताव की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि वो भाग लेते थे क्योंकि ये मजेदार था. उन्होंने कहा कि ये उन्हें भी नहीं पता था कि फर्म ऐसी साइटों पर प्रोग्रामर के प्रोफाइल की जांच करते हैं.

खान ने कहा कि गूगल की टीम में शामिल होना एक सपने जैसा है, जहां सीखने को बहुत कुछ है. कोडिंग के दीवाने खान ने अपनी स्कूली पढ़ाई सऊदी अरब में की और फिर 12वीं कक्षा के बाद मुंबई आ गए.

Intro:Body:

Mumbai youth lands Rs 1.2 crore job at Google's London office


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.