जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के बीच आईपीएल मुकाबला चल रहा था. इसी दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां दर्शक दीर्घा में मैच देख रहे लोगों ने अचानक मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया.
दरअसल, सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले को देखने के लिए प्रदेश सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से भी हजारों की संख्या में दर्शक जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ही टीमों के समर्थक अपनी अपनी टीमों के लिए नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच कहीं से मोदी-मोदी के नारों की गूंज सुनाई दी.