ETV Bharat / state

राजस्थान के कारण प्रधानमंत्री बने मोदी, 4 साल में 3 लाख 78 हजार करोड़ रुपये खर्च किए : शाह - rally

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर रहे. इस दौरान शाह ने अलवर के बीबीरानी में सभा को संबोधित किया और कहा कि राजस्थान की 25 सीटों के कारण 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने थे. इस दौरान मोदी ने यूपीए सरकार की तुलना में राजस्थान में 3 गुना अधिक पैसे खर्च किए हैं.

राजस्थान के कारण प्रधानमंत्री बने मोदी-शाह
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:43 AM IST

Updated : May 1, 2019, 9:23 AM IST

अलवर. अमित शाह ने कांग्रेस सरकार और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राजस्थान में एक लाख 9 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए, वहीं राजस्थान की 25 सीटों की बदौलत प्रधानमंत्री बने मोदी ने 4 साल में राजस्थान में तीन लाख 78 हजार करोड़ से अधिक पैसे खर्च किए.

अलवर में शाह की सभा

इस दौरान उन्होंने राजस्थान में सरकारी योजनाओं पर खर्च हुए पैसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शाह ने कहा कि रिफाइनरी में 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए, तो वहीं स्वच्छ भारत के तहत शौचालय साफ-सफाई व अन्य सरकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछते हुए कहा कि आप केंद्र में मंत्री थे तब सोनिया गांधी वहां सर्वेसर्वा थी, तब आपने राजस्थान के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब आदिवासी, पिछड़ा वर्ग के लिए 133 सरकारी योजनाएं बनाई. उन्होंने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मुद्रा योजना के लिए 41 लाख लोगों को लोन दिया.

शाह ने आगे कहा कि 10 साल तक सोनिया गांधी और 'मौनी बाबा' की सरकार थी. आए दिन आलिया, मालिया पाकिस्तान से देश में घुस जाते थे और हमारे सैनिकों के सर काट कर ले जाते थे और अपमानित करते थे. उन्होंने एक सैनिक का नाम लेते हुए कहा कि हेमराज का सर काट कर ले गए थे, लेकिन उसके बाद भी यूपीए सरकार चुप रही. वहीं पुलवामा हमला के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को समाप्त करने का कार्य किया.उन्होंने कहा कि अलवर वासी भृतहरि के लोग बताएं क्या यह ठीक हुआ या नहीं.

अमित शाह ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार बनने पर देश में एनआरसी का गठन होगा. उसके बाद कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से राजस्थान तक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाला जाएगा. शाह ने कहा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में मिलावट कर बंधन है. इसमें अगर सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 6 दिन अलग-अलग प्रधानमंत्री होंगे और सातवें दिन सरकार की छुट्टी होगी.

उन्होंने अलवर की जनता से वादा लेते हुए कहा कि आप लोग बाबा बालक नाथ को रिकॉर्ड मतों से जीताएंगे और देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों का एक-एक वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा, तो वहीं सभा के दौरान उन्होंने लोगों से विजय उद्घोष लगाते हुए नारे भी लगवाए.

अलवर. अमित शाह ने कांग्रेस सरकार और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राजस्थान में एक लाख 9 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए, वहीं राजस्थान की 25 सीटों की बदौलत प्रधानमंत्री बने मोदी ने 4 साल में राजस्थान में तीन लाख 78 हजार करोड़ से अधिक पैसे खर्च किए.

अलवर में शाह की सभा

इस दौरान उन्होंने राजस्थान में सरकारी योजनाओं पर खर्च हुए पैसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शाह ने कहा कि रिफाइनरी में 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए, तो वहीं स्वच्छ भारत के तहत शौचालय साफ-सफाई व अन्य सरकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछते हुए कहा कि आप केंद्र में मंत्री थे तब सोनिया गांधी वहां सर्वेसर्वा थी, तब आपने राजस्थान के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब आदिवासी, पिछड़ा वर्ग के लिए 133 सरकारी योजनाएं बनाई. उन्होंने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मुद्रा योजना के लिए 41 लाख लोगों को लोन दिया.

शाह ने आगे कहा कि 10 साल तक सोनिया गांधी और 'मौनी बाबा' की सरकार थी. आए दिन आलिया, मालिया पाकिस्तान से देश में घुस जाते थे और हमारे सैनिकों के सर काट कर ले जाते थे और अपमानित करते थे. उन्होंने एक सैनिक का नाम लेते हुए कहा कि हेमराज का सर काट कर ले गए थे, लेकिन उसके बाद भी यूपीए सरकार चुप रही. वहीं पुलवामा हमला के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को समाप्त करने का कार्य किया.उन्होंने कहा कि अलवर वासी भृतहरि के लोग बताएं क्या यह ठीक हुआ या नहीं.

अमित शाह ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार बनने पर देश में एनआरसी का गठन होगा. उसके बाद कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से राजस्थान तक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाला जाएगा. शाह ने कहा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में मिलावट कर बंधन है. इसमें अगर सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 6 दिन अलग-अलग प्रधानमंत्री होंगे और सातवें दिन सरकार की छुट्टी होगी.

उन्होंने अलवर की जनता से वादा लेते हुए कहा कि आप लोग बाबा बालक नाथ को रिकॉर्ड मतों से जीताएंगे और देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों का एक-एक वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा, तो वहीं सभा के दौरान उन्होंने लोगों से विजय उद्घोष लगाते हुए नारे भी लगवाए.

Intro:अलवर के बीबीरानी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा राजस्थान की 25 सीटों के कारण 2014 में प्रधानमंत्री बने थे मोदी। तो उन्होंने भी यूपीए सरकार की तुलना में 3 गुना पैसा राजस्थान में खर्च किए।


Body:अमित शाह ने कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए हुए हमला बोला उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राजस्थान में एक लाख 9 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। तो वही राजस्थान की 25 सीटों की बदौलत प्रधानमंत्री बने मोदी ने 4 साल में राजस्थान में तीन लाख 78 हजार करोड़ से अधिक पैसे राजस्थान में खर्च किए।

उन्होंने राजस्थान में सरकारी योजनाओं पर खर्च हुए पैसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में 700 करोड रुपए खर्च किए गए। तो वही स्वच्छ भारत के तहत शौचालय साफ सफाई अन्य सरकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च हुआ है।

अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाल पूछते हुए कहा कि आप केंद्र में मंत्री थे वह सोनिया गांधी सर्वे सर्वा थी आपने राजस्थान के लिए क्या किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने गरीब आदिवासी पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए 133 सरकारी योजनाएं बनाई। उन्होंने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा मोदी सरकार ने राजस्थान के लिए यह सारे कार्य किए मुद्रा योजना के लिए 41 लाख लोगों को लोन दिया।



Conclusion:उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं पर खर्च हुए पैसे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बाबा बालक नाथ को इन योजनाओं व सरकारी पैसे के हिसाब से वोट मत देना। उन्होंने मोदी के नाम पर वोट डालने की बात कही।

उन्होंने कहा 10 साल तक सोनिया गांधी व मोईना बाबा की सरकार थी। आए दिन आलिया मालिया पाकिस्तान से देश में घुस जाते थे व हमारे सैनिकों के सर काट कर ले जाते थे और अपमानित करते थे।

उन्होंने एक सैनिक का नाम लेते हुए का कि हेमराज का सर काट कर ले गए थे व उसे अपमानित किया था। लेकिन उसके बाद भी यूपीए सरकार चुप रही। तो वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलवामा में हमला किया। नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को समाप्त किया है।

इस पर पाकिस्तान ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए टैंक व सेना का जाल बिछा दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी कौन से भी चालाक निकला व उन्होंने एयर स्ट्राइक करके आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि अलवर वासी भृतहरि के लोग बताएं क्या यह ठीक हुआ या नहीं।
Last Updated : May 1, 2019, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.