अलवर. जिले में कॉलेज संचालक संकेत यादव ने बताया कि कई नए कोर्स विश्वविद्यालयों ने शुरू किए हैं. जिनका फायदा युवाओं को मिलने लगा है. संकेत ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि अब कई कोर्स का समावेश करते हुए विश्वविद्यालयों की तरफ से एक कोर्स निकाला गया है. इस कोर्स में छात्रों को स्नातक की डिग्री के साथ कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. समय के साथ युवाओं की सोच व विश्वविद्यालय के पढ़ाई के तरीकों में भी बदलाव आवश्यक है.
होटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, एनीमेशन सहित कई ऐसे कोर्स जो तकनीकी रूप से युवाओं को स्ट्रांग करते हैं. इसलिए इनकी खासी डिमांड है. इसके अलावा युवा पॉलिटेक्निक और आईटीआई की तरफ जाने लगे हैं. दअरसल सरकारी नौकरी जैसे रेलवे हो या कोई और सभी में तकनीकी रूप से समृद्ध युवाओं को लिया जाता है.
उसमें सबसे पहली प्राथमिकता आईटीआई होल्डर छात्रों की रहती है. इसलिए युवा सरकारी नौकरी की चाहत में आईटीआई जैसे कोर्स करने लगे हैं. उन्होंने बताया कि अलवर एनसीआर का हिस्सा है. इसलिए अलवर में शिक्षा का स्तर अन्य जगहों की तुलना में काफी बेहतर है. कई जिलों से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अलवर आते हैं.
10वीं व 12वीं के छात्रों के सामने कैरियर को लेकर होने वाली दुविधा के दौरान माता-पिताओं को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चे के सबसे करीबी दोस्त होते हैं. उनको बच्चे से बातचीत करनी चाहिए और उसके बेहतर भविष्य के लिए उनसे चर्चा करनी चाहिए. जिससे बच्चे के मन में चलने वाले कंफ्यूजन दूर हो सके और बेहतर भविष्य का चुनाव कर सके.