बांसवाड़ा. घाटोल के भूंगड़ा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक के आधार पर प्रेमी युगल को खूंटे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है.
बता दें कि मामला मंगलवार दोपहर 2 बजे का है. जहां भूंगड़ा कस्बे में मेघवाल बस्ती में एक लड़का-लड़की का आपस में हंसी मजाक कर बात करना लड़की के परिजनों को इतना नागवार गुजरा की लड़की के परिजनों ने दोनों को खूंटे से बांध कर तीन घंटे तक प्रताड़ित किया.
करीब तीन घंटे तक नाबालिगों को खूंटे से बांधे रखने के बाद देर शाम को भूंगड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली. युवती के परिजनों को पुलिस के आने की भनक लगी तो प्रेमी युगल को खूंटे से खोलकर घर में छुपा दिया. बता दें कि पुलिस वारदात के तीन घंटे बाद शाम 5 बजे मौके पर पहुंची लेकिन बिना पूछताछ किये खाली हाथ लौट गई.
जब पत्रकारों ने पीड़ित से मामले की जानकारी लेना शुरू किया तो पुलिस वापस मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को थाने लेकर आई. जिसके बाद देर शाम युवती के परिजनों ने नाबालिग लड़के के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद भूंगड़ा थाना पुलिस ने लड़की के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.