बीकानेर. भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी और अर्जुनराम को तीसरी बार बीकानेर से प्रत्याशी बनाया है. भाजपा की सूची जारी होने के बाद शुक्रवार को कांग्रेसी खेमे में भी हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस की ओर से जारी होने वाली सूची को लेकर जहां कांग्रेसियों में उत्सुकता है वहीं दावेदारों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं. बीकानेर से कांग्रेस में वैसे तो दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है लेकिन देहात में दो गुटों में बंटी कांग्रेस में दोनों ही गुट अपने अपने दावेदार के लिए लॉबिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
खाजूवाला पंचायत समिति की प्रधान और खाजूवाला विधायक गोविन्दराम की पुत्री सरिता चौहान भी लोकसभा के लिए कांग्रेस से दावेदारी कर रही हैं. दरअसल देहात कांग्रेस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी विरोधी कैंप में शामिल सरिता के पिता और खाजूवाला विधायक गोविन्दराम, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल और पूर्व विधायक मंगलाराम की तिकड़ी सरिता के लिए लॉबिंग कर रही है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि डूडी गुट सरिता का नम्बर कटवाकर अपने गुट के प्रत्याशी को टिकट दिला पाते हैं या नहीं.
विधानसभा चुनावों के दौरान खाजूवाला सुरक्षित सीट से कांग्रेस की टिकट पाने की चाह में आईपीएस की नौकरी से वीआरएएस लेकर मदन मेघवाल मैदान में कूदे लेकिन वीआरएस लेने के अगले ही दिन कांग्रेस ने खाजूवाला से गोविन्द मेघवाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया. ऐसे में अब फिर से लोकसभा चुनावों को लेकर मदन मेघवाल सक्रिय है और देहात कांग्रेस में इन्हें रामेश्वर डूडी कैंप का माना जाता है. यहां मजे की बात यह है कि मदन मेघवाल रिश्ते में भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के भाई लगते हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि मदन मेघवाल टिकट ले पाते हैं या नहीं.