नई दिल्ली/जयपुर. कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो सबसे बड़ा वादा किया है वो है कि अगर कांग्रेस सरकार में आई तो मनरेगा के तहत 100 दिन नहीं अब 150 दिन का रोजगार मिलेगा. राहुल ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा उन्होंने कहा कि मोदी ने मनरेगा का मजाक उड़ाया था. लेकिन इससे हम लोगों को रोजगार देंगे.
![कांग्रेस, लोकसभा चुनाव, घोषणा पत्र, राहुल गांधी, रोजगार, मनरेगा, Congress, Lok Sabha elections, manifesto, Rahul Gandhi, employment, MNREGA,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2877885_cong.png)
वहीं राहुल ने कहा कि देश के लिए किसान अहम हैं. इस वजह से किसानों के लिए भी स्पेशल बजट लाया जाएगा. जिससे किसानों को भी पता हो उनके लिए क्या आ रहा है और उन्हें क्या मिल रहा है.
वहीं युवाओं को रोजगार खोलने के लिए भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान है. जिसके तहत नए व्यवसाय के लिए तीन साल तक किसी भी अनुमति को लेने की जरूरत नहीं होगी.
साथ ही मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अगर अब किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो वो क्रिमिनल अफेंस में नहीं आएगा. बल्कि उसे सिविल अफेंस में लाया जाएगा.
वहीं शिक्षा जगत को लेकर भी राहुल ने बड़ा वादा करते हुए कहा की बजट का 6 फीसदी शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा.वहीं राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आई तो गरीबों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य होगा.