जयपुर. जोधपुर के नए संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी होंगे.साथ ही आईपीएस राजेंद्र कुमार को चूरू एसपी लगाया है. दोनों अधिकारी आज अपना पदभार संभालेंगे. राज्य सरकार ने जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता और चूरू एसपी यादराम फांसल को अपने स्थाल से बदल दिया है.
भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है. जोधपुर संभागीय आयुक्त और चूरू एसपी हटाने के आदेश राज्य निर्वाचन विभाग ने दिए थे. दोनों ही अधिकारी 6 महीने के भीतर रिटायर होंगे.इसलिए राज्य निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार दोनों अधिकारियों को बदलने के आदेश दिये थे. यानी दोनों अधिकारियों को छह माह से कम कार्यकाल होने के कारण हटाया गया है. ललित कुमार गुप्ता को कार्मिक विभाग में और यादराम फांसल को पुलिस मुख्यालय में हाजिरी देने को कहा गया है.
जानिए क्या है चुनाव आयोग के दिशा निर्देश
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत 6 महीने से कम कार्यकाल होने पर अधिकारी को फील्ड पोस्टिंग पर नहीं रहने दिया जा सकता है. इसी वजह के चलते चुनाव आयोग की सहमति से दोनों अधिकारियों को मौजूदा पदों से हटाया गया है.