राजधानी में इन दिनों बांधों में अतिक्रमण का एक दौर सा चल रहा है. पहले रामगढ़ बांध और ताजा मामला नेवटा बांध का है, जहां पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे रविवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने विफल कर दिया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन शाखा ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता की निशानदेही पर जोन 11 में नेवटा बांध के आसपास के डूब क्षेत्र में बिल्डर द्वारा अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा था. करीब 40 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए सड़क चारदीवारी और अन्य निर्माण भी कर लिए गए थे. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया.
![JDA Action](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2658493_485_04b4dd69-6b9c-45fe-afbd-a5dac37a0157.png)
इससे पहले ही जेडीए की टीम ने 9 मार्च को ही नेवटा बांध भराव क्षेत्र के मौके का निरीक्षण किया था. जहां पर बिल्डर की ओर से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए सड़क चारदीवारी और दूसरे निर्माण देखने को मिले. जिस पर रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल कर दिया गया.