जयपुर. चाकसू पालिका प्रशासन के नुमाइंदे जानवरों के साथ कैसा सलूक करते हैं, इसका अंदाजा आप ये वीडियो देखकर लगा सकते है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी में बेदर्दी से बोरियों में बंद किए गए कई बंदर छटपटाते हुए दिख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चाकसू नगर पालिका प्रशासन पिछले तीन-चार दिन से बंदरों पर टूट पड़ा है. पालिका ने बंदरों को बड़ी बेदर्दी से पकड़ा और फिर क्रूरता के साथ बोरी में कैद कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक बोरी में दो से तीन बंदर बंद किए गए हैं. इसमें उनके छोटे बच्चे भी शामिल है, जो गर्मी और बंद होने से छटपटाते दिख रहे है. पालिका प्रशासन इस कदर संवेदनहीन हो गया है कि उसको छटपटाते बंदरो पर रहम तक नहीं आया. संवेदनहीनता की हद यह है कि वीडियो में बोरी के आस-पास जुटे लोग भी आपत्ति जताने के बजाय तमाशा देख रहे हैं.
गौरतलब है कि शीतला माता मंदिर में लाल मुंह के बंदर की पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर वहां के रहने वाले लोगों में भय बना हुआ था. इस पर कार्रवाई करते हुए चाकसू नगरपालिका ने पिछले तीन-चार दिन में 90 से ज्यादा बंदर पकड़े लिए. लेकिन कर्मचारियों ने इंसानियत भूल क्रूरता में कोई कमी नहीं रखी. बंदरों पर अत्याचार का वीडियो वायरल हुआ तो कई संस्थाओं ने अपना आक्रोश दिखाया. मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी पूरे मामले से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं.