गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ ने एक सभा में यह कहा था कि 5 वोट बढ़ाओ और एक पैग ज्यादा लगाओ. इसके बाद से ही कांग्रेस के प्रत्याशी श्रवण कुमार लगातार उनकी इसी बात को लेकर टारगेट कर रहे हैं.
श्रवण कुमार का शानदार ड्रेसिंग सेंस
झुंझुनूं के नेताओं में श्रवण कुमार अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं. यह पूछा गया कि आपका ड्रेसिंग सेंस भी मोदी जी की तरह शानदार है तो उन्होंने यह कहा कि मैं बचपन से ही अच्छे कपड़ों का शौकीन रहा हूं लेकिन मेरी तुलना मोदी से मत करिए मैं बाल-बच्चे दार आदमी हूं. मोदी जी तो 1994 के बाद में अच्छी ड्रेस पहनने लगे हैं लेकिन मैं तो मेरे जन्म के 2 साल बाद से ही अच्छे कपड़े पहनता आ रहा हूं.
केवल एक ही बात कर रहे हैं विरोधी
वहीं हाल ही में ओला परिवार के समर्थकों की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि श्रवण कुमार शीशराम ओला की मृत्यु के 5 साल बाद तक तो कभी उनकी समाधि पर नहीं गए. अब वोट लेने के लिए उनकी समाधि पर गए हैं. इस बात पर श्रवण कुमार ने कहा कि लोगों को केवल एक ही बात बची है जिसके ऊपर वे बार-बार बातें कर रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है और वह पहले भी वहां जाते रहे हैं.