जयपुर. भाजपा से अलग होकर अपनी खुद की भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी का कांग्रेस में जाना लगभग तय माना जा रहा है.जयपुर में मंगलवार को होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किस सभा में घनश्याम तिवाड़ीकांग्रेस का हाथ मजबूत करते देख सकते हैं.सूत्रों की मानें तो घनश्याम तिवाड़ी ने अपना मानस बना लिया है और इस संबंध में भारत वाहिनी पार्टी के कोर सदस्यों से भी चर्चा कर ली गई है.सोमवार को श्याम नगर स्थित अपने आवास पर तिवाड़ीने वाहिनी के प्रमुख नेताओं से चर्चा की.
हालांकि इस दौरान तिवाड़ीने यह तो नहीं कहा कि वह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे लेकिन बैठक में मौजूद वाहिनी नेताओं से यह सवाल जरूर किया कि यदि वह कांग्रेस ज्वाइन करते हैं तो कौन कौन उनके साथ रहेगा.मतलब साफ है कि तिवाड़ीने कोर कमेटी सदस्यों को भी इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
इससे पहले भी घनश्याम तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करीब 4 बार मुलाकात की थी जिसके बाद इस बात की संभावना बढ़ गई थी तिवाडी कांग्रेस में जा सकते हैं और अब मंगलवार को उसका पटाक्षेप भी हो जाएगा.हालांकि कांग्रेस ज्वाइन करने पर जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेसतिवाड़ी को अपना प्रत्याशी बनाएगी या नहीं यह अभी तक तय नहीं हो पाया है.