जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीते दिनों परकोटा क्षेत्र के बाजारों का जायजा लिया था. यहां बरामदे में हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए, मंत्री ने बरामदों को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश जारी किए थे. साथ ही जिन दुकानदारों का सामान बरामदे में रखा पाया गया, उन्हें सीज करने के भी निर्देश दिए थे.
इस पर कार्रवाई करते हुए बीते 26 जून को शहर के जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार और त्रिपोलिया बाजार में 8 दुकानों को 7 दिन के लिए सीज कर दिया गया. इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. वहीं आज व्यापारी अपनी मांगों को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिले.
व्यापारियों ने अपने 10 सूत्री मांग पत्र में यातायात को बाधित करने वाले तमाम अतिक्रमण को हटाने, नॉन वेंडिंग जोन से वेंडर्स को हटाने, चार दिवारी के मुख्य बाजारों में पार्किंग व्यवस्थित करने के साथ-साथ, स्मार्ट सिटी और मेट्रो का काम जल्द पूरा कराने जैसी मांगे रखी. साथ ही बरामदे खाली रखने को लेकर मंत्री को आश्वस्त भी किया.जिस पर मंत्री ने भी व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई करने और सीज की गई दुकानों को खोलने के भी निर्देश दिए.
वहीं यूडीएच मंत्री से वार्ता के बाद व्यापारी भी पूरी तरह संतुष्ट नजर आए. साथ ही उन्होंने मंत्री के निर्देशों की पालना करने की बात भी कही. बहरहाल, व्यापारियों और मंत्री के बीच हुई इस वार्ता के बाद माना जा सकता है कि परकोटा क्षेत्र के तमाम बाजारों के बरामदे अब पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होंगे. जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों की राह भी आसान होगी.