नागौर. राजस्थान में इन दिनों सबसे बड़ी समस्या पानी की है. वहीं पिछले साल इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत लोगों को राहत मिली थी. लेकिन नहरी पानी ज्यादातर शहरी इलाकों में ही पहुंच पाया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नहरी पानी पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
नागौर जिले के डीडवाना में पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पंप हाउस का उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों को इंदिरा गांधी नहर का पानी की सौगात दी थी ,लेकिन डीडवाना में भी शहरी इलाकों को नहर का पानी की आपूर्ति की जा रही है. हालांकि परियोजना में पाइप लाइन डालने, पंप हाऊस, टंकी निर्माण का काम देख रही कंपनी ने तय समय पहले डीडवाना में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी घर-घर पहुंचाने का दावा किया है. निर्माण के दौरान काम में तेजी के लिए मैट्रियल की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपेन्द्र पाटोलिया ने बताया कि तहसील के 170 गांव तक अगस्त 2020 तय सीमा की गई है, लेकिन 30 मार्च 2020 तक के सभी गांव में घर-घर तक पानी पहुंचा दिया जाएगा. यहीं नहीं जिस गति से काम चल रहा है ,इस साल दिसंबर महीने में 30 गांव में नहरी पानी आपूर्ति होने लग जाएगी. वहीं उपखण्ड के 170 गांव तक पानी पहुंचाने के लिए 7 पम्प हाऊस, 65 पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं.
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि गांव में लोगों को नहरी पानी का कनेक्शन देने के लिए गांव की कमेटी बनाकर रखी गई है. जो कि गांव के लोगों द्वारा बनाई गई कमेटी जो राशि तय करेगी साथ ही पानी की आपूर्ति के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या पर राशि ली जाएगी. गांव में मोहल्लों तक लाइन डालने का काम निजी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है. इसके बाद घर घर तक लाइन बिछाई जाएगी और नागौर को बड़ी सौगात के रूप में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में हर घर तक नहर का पानी नसीब हो पाएगा.