जयपुर. प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्याख्याताओं को नौकरी से रिलीव कर दिया गया. जिसके बाद ये संविदा व्याख्याता समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षा संकुल में डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हैं.
प्रदेश में कुल सरकारी कॉलेज- 252
कुल पद- 7000
कार्यरत- 4500
खाली पद-2500
संविदा व्यख्याता-129 (107 रिलीव, 22 ड्यूटी पर)
वहीं कॉलेज में लगे संविदा व्याख्याताओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने कहा कि कॉलेज में लगे संविदा व्याख्याताओं को इन्ही शर्तों के साथ रखा गया था कि आरपीएससी से नियमित व्यख्याता मिलेंगे तो संविदा शिक्षकों को रिलीव किया जाएगा. लेकिन, व्याख्याताओं का धरना इसलिए चल रहा है क्योंकि उनको नियमित किया जाए. लेकिन, मामला उच्च न्यायालय में है तो जैसे ही उच्च न्यायालय का फैसला आएगा उसकी पालना की जाएगी. वहीं व्याख्याताओं का कहना है कि कॉलेज में आरपीएससी से शिक्षक आने के बाद भी 2500 पद खाली पड़े है. ऐसे में सरकार को संविदाओं को नियमित किया जाना चाहिए.