उद्घाटन के अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने निशुल्क दवा योजना शुरू की थी जो कि दूसरे राज्यों के लिए भी एक मिसाल बन गई है. हालांकि पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर आरोप लगाएं और इसमें कई खामियां निकाली लेकिन आमजन से जुड़ी होने के कारण भाजपा सरकार इस योजना को बंद नहीं कर सकी.
गहलोत ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि पूर्व सरकार ने इस योजना के तहत है दवाओं की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की. वहीं गहलोत ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर कहा कि योजना में काफी कमियां है लेकिन मौजूदा सरकार इसे बंद नहीं करेगी बल्कि इसमें सुधार कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ेगी ताकी आमजन इसका फायदा उठा सके.
वही मंच से मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर के मेयर चुनाव पर राजनीतिक बयान देते हुए आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि नए मेयर विष्णु लाटा ने लाठी वालों को हराया है. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, शांति धारीवाल और सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे.