जयपुर. कांग्रेस के जन घोषणा पत्र पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आ ही नहीं रही और कांग्रेस के साथ जनता भी नहीं है. ऐसे में आखिर कांग्रेस का घोषणा पत्र कैसे जन घोषणा पत्र हो सकता है.
राठौड़ के अनुसार कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मनरेगा के कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर डेढ़ सौ करने की बात कही लेकिन आपात स्थितियों में प्रदेश सरकार यह कार्य दिवस बढ़ा सकती है, जिसमें कुछ नया नहीं है. इसी तरह घोषणा पत्र में जो तमाम वादे किए गए हैं वह केवल दिखावटी हैं.