उदयपुर. राजस्थान के पहले चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी 13 में से 12 सीटों पर बम्पर वोटों से जीत दर्ज करेगी जबकि एक सीट पर अभी स्थिति टक्कर में है. यह दावा किया है राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने. शनिवार को उदयपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए गुलाब चंद कटारिया ने यह दावा किया कि पहले चरण के मतदान में 13 में से 12 सीटों पर भाजपा बंपर वोटों से जीत दर्ज करेगी तो वहीं एक सीट बांसवाड़ा डूंगरपुर पर त्रिकोणीय संघर्ष के चलते स्थिति टक्कर में है.
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का यह दावा कितना सही साबित होता है यह तो अब 23 मई को ही पता चल पाएगा.