जयपुर. अब आप भी चलती मेट्रो में अपनों का बर्थ डे सेलिब्रेट करने का सपना पूरा कर सकेंगे. यह मौका जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने उपलब्ध कराया है. जयपुर मेट्रो ने राजस्व बढ़ोतरी के क्षेत्र में एक पहल करते हुए मेट्रो ट्रेन स्टेशनों और दूसरे खाली स्थानों पर विज्ञापन शूटिंग, टीवी, कॉमर्शियल फिल्म शूटिंग, फोटोग्राफी, सामूहिक प्रचार-प्रसार आदि कार्यक्रमों के लिए अल्पकालिक लाइसेंस पर देने की नीति बनाई है.
बीते दिनों ही जयपुर मेट्रो ट्रेन और स्टेशन परिसर पर जन्मदिन समारोह आदि मनाने के लिए एक अल्पकालिक लाइसेंस नीति जारी की गई थी. इसी कड़ी में अभिलक्ष्य अवस्थी का छठा जन्मदिन भी मनाया गया. जयपुर मेट्रो ने अपनी इस प्रथम उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए उन्हें जनमानस से परिचित कराया.
जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुबीर कुमार ने इस सफलतम पहल की सराहना की है. साथ ही बताया कि काफी सस्ती दरों पर बर्थ डे पार्टी और दूसरे इवेंट्स के लिए मेट्रो ट्रेन का कोच उपलब्ध कराया जा रहा है. एक कोच के पहले घंटे की दर 8000 रुपए है. इसके बाद के आगे के प्रत्येक घंटे के लिए 5000 की दर तय की गई है.
भविष्य में जयपुर मेट्रो में आप अपने महत्वपूर्ण खास मौकों और व्यक्तिगत कार्यक्रम के आयोजन के लिए मेट्रो ट्रेन और स्टेशन परिसरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. संभव है कि इस पहल से जयपुर मेट्रो के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.