ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: दूसरे चरण में16 सहकारी समितियों में लगेंगे कर्ज माफी शिविर

भीलवाड़ा. जिले में राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए सहकारी समिति में ऋण माफी योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जिसके दूसरे चरण में 16 पंचायत समितियों में अब ये शिविर लगेगें.

देखें फोटो
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 2:08 PM IST

भीलवाड़ा सहकारी समिति के रजिस्टार अनिल काबरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में 352 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं जिसमें से 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर प्रमाण पत्र किसानों को वितरित कर दिए गए हैं. सुवाणा, रेणवास, गुरला, भुणास और रायपुर में इन शिविरों का आयोजन हो चुका है तथा जिले में बाकी रही सहकारी समितियों में गुरूवार से दूसरे चरण में16 पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर का आयोजन किया जायेगा.

देखें वीडियो
undefined

जिले में प्रथम चरण में 5 सहकारी समितियों में रायपुर , सुवाणा, भुणास, गुरला और रेणवास में 2008 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं. जो किसान 30 नवंबर 2018 की अवधी पार कर चुके हैं उन किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं.

देखें वीडियो
undefined

अब देखना होगा कि राज्य सरकार ग्राम सेवा सहकारी के अलावा जो राष्ट्रीयकृत बैंक हैं उनसे ऋण ले रखा है उन किसानों का भी कर्ज माफ करती है या नहीं.

भीलवाड़ा सहकारी समिति के रजिस्टार अनिल काबरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में 352 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं जिसमें से 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर प्रमाण पत्र किसानों को वितरित कर दिए गए हैं. सुवाणा, रेणवास, गुरला, भुणास और रायपुर में इन शिविरों का आयोजन हो चुका है तथा जिले में बाकी रही सहकारी समितियों में गुरूवार से दूसरे चरण में16 पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर का आयोजन किया जायेगा.

देखें वीडियो
undefined

जिले में प्रथम चरण में 5 सहकारी समितियों में रायपुर , सुवाणा, भुणास, गुरला और रेणवास में 2008 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं. जो किसान 30 नवंबर 2018 की अवधी पार कर चुके हैं उन किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं.

देखें वीडियो
undefined

अब देखना होगा कि राज्य सरकार ग्राम सेवा सहकारी के अलावा जो राष्ट्रीयकृत बैंक हैं उनसे ऋण ले रखा है उन किसानों का भी कर्ज माफ करती है या नहीं.

Intro:जिले में 2008 किसानों को मिले ऋण माफी प्रमाण पत्र

दूसरे चरण में आज 16 सहकारी समितियों में लगेंगे ऋण माफी कैंप

भीलवाड़ा - राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए सहकारी समिति में ऋण माफी योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण माफी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले किसानों को ऋण माफ का वादा किया था जो राजस्थान में सरकार बदलने के बाद धरातल पर शुरू हो गया है भीलवाड़ा जिले की 352 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अब तक 5 ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर का आयोजन हो चुका है । शिविर की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया ने की थी।


Body:भीलवाड़ा सहकारी समिति के रजिस्टार अनिल काबरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में 352 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं । जिसमें से 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर प्रमाण पत्र किसानों को वितरित कर दिए हैं । इसमें से सुवाणा , रेणवास,गुरला , भुणास व रायपुर में इन शिविरों का आयोजन हो चुका है । शिविर की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपकर की थी। जिले में बाकी रही सहकारी समितियों में आज से दूसरे चरण में जिले की 16 पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

जिले के प्रथम चरण में इन 5 सहकारी समितियों में रायपुर , सुवाणा,भुणास, गुरला व रेणवास में 2008 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं । जो किसान 30 नवंबर 2018 कीअवधी पार कर चुके हैं उन किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं ।

जिले में दूसरे चरण की शुरुआत भी जिले के आसींद कस्बे से जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया ऋण माफी शिविर में भाग लेकर करेंगे।


Conclusion:अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार ग्राम सेवा सहकारी के अलावा जो राष्ट्रीय कृत बैंक है उनमें जो ज्यादा ऋण ले रखा है उन किसानों को भी हाथ पहुंचाती है या नहीं।

बाईट- अनिल काबरा
रजिस्टार सहकारी समिति भीलवाड़ा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.