ETV Bharat / state

ट्रेन में हुई करोड़ों की चोरी का मुंबई से निकला कनेक्शन...आरोपी गिरफ्तार - train

करीब 3 महीने पहले फिल्मी अंदाज में बांद्रा-उदयपुर ट्रेन से पौने तीन करोड़ रुपए की कीमत के जेवरात चोरी का राजकीय रेलवे पुलिस ने पर्दाफाश किया है. चोरी की बड़ी वारदात मुंबई की यश गोल्ड कंपनी कर्मचारी के इशारे पर अंजाम दी गई थी.

ट्रेन से पौने तीन करोड़ के जेवर चोरी मामले का पर्दाफाश
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 12:18 PM IST

अजमेर. जीआरपी ने मुंबई से आरोपी कर्मचारी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीं वारदात अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश दीपक जोशी उर्फ दीपिया समेत तीन लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है. स्पेशल टीम ने दीपक की महिला मित्र के आबु रोड गांधी नगर कॉलोनी स्थित घर पर भी दबिश देकर चोरी के 15 तोले के जेवरात और भूखंड के दस्तावेज के सात कार बरामद की है.

थाना अधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी 2019 को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ में बांद्रा- उदयपुर के स्लीपर कोच एस -4 से चोर नरेंद्र कुमार और विपुल रावल का बैग चोरी हो गया था. इसमें मुंबई की यश गोल्ड कंपनी के पौने तीन करोड़ रुपए कीमत का 8 किलोग्राम सोने के आभूषण थे. परिवादी नरेंद्र कुमार विपुल रावल ने चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीओ उदयपुर श्याम लाल मीणा अजमेर जीआरपी स्पेशल टीम ने तलाश शुरू की गयी.

ट्रेन में हुई करोड़ों की चोरी का मुंबई से निकला कनेक्शन

मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई. अनुसंधान में यश गोल्ड कंपनी के कर्मचारी बाली (पाली ) सेवाडा हाल मुंबई पालघर निवासी नरपत कुमार माली उसके साथी वाली हाल फालना कुडाला हाल यश गोल्ड कंपनी मुंबई निवासी दिनेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को दीपक जोशी ,सुरेश कुमार और लक्ष्मण कुमार उर्फ लक्ष्मण देवड़ा की तलाश है.

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ दिनेश चौधरी ने बताया कि चोरी की वारदात के लिए उसने पाली जिले के बाली सेवाड़ी हाल देसूरी निवासी दीपक जोशी को चुना. दीपक ने जालौर भीनमाल निवासी सुरेश कुमार और सिरोही कैलाशनगर निवासी लक्ष्मण कुमार माली और लक्ष्मण देवड़ा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

अजमेर. जीआरपी ने मुंबई से आरोपी कर्मचारी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीं वारदात अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश दीपक जोशी उर्फ दीपिया समेत तीन लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है. स्पेशल टीम ने दीपक की महिला मित्र के आबु रोड गांधी नगर कॉलोनी स्थित घर पर भी दबिश देकर चोरी के 15 तोले के जेवरात और भूखंड के दस्तावेज के सात कार बरामद की है.

थाना अधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी 2019 को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ में बांद्रा- उदयपुर के स्लीपर कोच एस -4 से चोर नरेंद्र कुमार और विपुल रावल का बैग चोरी हो गया था. इसमें मुंबई की यश गोल्ड कंपनी के पौने तीन करोड़ रुपए कीमत का 8 किलोग्राम सोने के आभूषण थे. परिवादी नरेंद्र कुमार विपुल रावल ने चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीओ उदयपुर श्याम लाल मीणा अजमेर जीआरपी स्पेशल टीम ने तलाश शुरू की गयी.

ट्रेन में हुई करोड़ों की चोरी का मुंबई से निकला कनेक्शन

मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई. अनुसंधान में यश गोल्ड कंपनी के कर्मचारी बाली (पाली ) सेवाडा हाल मुंबई पालघर निवासी नरपत कुमार माली उसके साथी वाली हाल फालना कुडाला हाल यश गोल्ड कंपनी मुंबई निवासी दिनेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को दीपक जोशी ,सुरेश कुमार और लक्ष्मण कुमार उर्फ लक्ष्मण देवड़ा की तलाश है.

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ दिनेश चौधरी ने बताया कि चोरी की वारदात के लिए उसने पाली जिले के बाली सेवाड़ी हाल देसूरी निवासी दीपक जोशी को चुना. दीपक ने जालौर भीनमाल निवासी सुरेश कुमार और सिरोही कैलाशनगर निवासी लक्ष्मण कुमार माली और लक्ष्मण देवड़ा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

Intro:अजमेर-, ट्रेन से पौने तीन करोड़ के जेवर चोरी मामले का हुआ पर्दाफाश


फिल्मी अंदाज में बांद्रा उदयपुर ट्रेन से पौने तीन करोड़ रुपए की कीमत के जेवरात चोरी का राजकीय रेलवे पुलिस ने पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है चोरी की बड़ी वारदात मुंबई की यश गोल्ड कंपनी कर्मचारी के इशारे पर अंजाम दी गई थी


Body:पुलिस ने मुंबई से आरोपी कर्मचारी व उसके साथियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं वारदात अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश दीपक जोशी उर्फ दीपिया समेत तीन जनों की तलाश में पुलिस जुटी है स्पेशल टीम ने दीपक की महिला मित्र के महिला मित्र के आबु रोड गांधी नगर कॉलोनी स्थित घर पर भी दबिश देकर चोरी के 15 तोले के जेवरात व भूखंड के दस्तावेज और कार बरामद की है

थाना अधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी 2019 को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ में बांद्रा- उदयपुर के स्लीपर कोच एस -4 से चोर नरेंद्र कुमार व विपुल रावल का बैग चोरी हो गया था इसमें मुंबई की यश गोल्ड कंपनी के पौने तीन करोड़ रुपए कीमत का 8 किलोग्राम सोने के आभूषण थे परिवादी नरेंद्र कुमार विपुल रावल ने चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीओ उदयपुर श्याम लाल मीणा अजमेर जीआरपी स्पेशल टीम ने तलाश शुरू की





Conclusion:मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई अनुसंधान में यश गोल्ड कंपनी के कर्मचारी बाली (पाली ) सेवाडा हाल मुंबई पालघर निवासी नरपत कुमार माली उसके साथी वाली हाल फालना कुडाला हाल यश गोल्ड कंपनी मुंबई निवासी दिनेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस को दीपक जोशी ,सुरेश कुमार और लक्ष्मण कुमार उर्फ लक्ष्मण देवड़ा की तलाश है

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ दिनेश चौधरी ने बताया कि चोरी की वारदात के लिए उसने पाली जिले के बाली सेवाड़ी हाल देसूरी निवासी दीपक जोशी को चुना दीपक ने जालौर भीनमाल निवासी सुरेश कुमार व सिरोही कैलाशनगर निवासी लक्ष्मण कुमार माली और लक्ष्मण देवड़ा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था !

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.