बीकानेर. लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत जाती है तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगले 50 वर्षों में चुनाव भी हों.
शुक्रवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की जनसभा थी. सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया, सीबीआई, आयकर विभाग और सरकारी एजेन्सियों पर केन्द्र सरकार के दवाब में काम करने का आरोप लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया को घसीटने से भी पहरेज नहीं किया.
गहलोत ने कहा केन्द्र सरकार के दवाब में मीडिया और विभिन्न सरकारी एजेन्सियों के लोग काम कर रहें हैं जिनका काम ही मोदी सरकार का का गुणगान करना है और कांग्रेस पार्टी के विपरित में माहौल बनाना है. सभा के दौरान उन्होंने अपने भाषण में एक चैनल के पत्रकार का हवाला देते हुए कहा कि आगामी दो महीने तक टीवी नहीं देखना चाहिए और इस दौरान पत्रकारिता से जुड़े लोग जनता को भ्रमित करने वाली सूचनाएं आमजन के सामने परोस रहें हैं और मोदी की महिमा मण्डन में लगे हुए हैं.