अलवर. आपको बता दें कि सीकर पुलिस लाइन से 2 बस बहरोड के सीआईएसएफ आर्मी सेंटर से जवानों के लिए आ रही थी. कोटपूतली सीमा के पनियाला गांव के पास आगे चल रहे एक केमिकल के टैंकर को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बस में सवार राजस्थान पुलिस के एएसआई कल्याण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया.
मामला कोटपूतली क्षेत्र का होने के कारण बहरोड़ पुलिस ने एएसआई के शव को कोटपूतली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. घटना के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम लग गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को हाईवे से साइड में किया.
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.