अलवर. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस किसानों के वोट बटोरने के लिए ऋण माफी का लाभ देने का दावा करती रही हैं लेकिन जिले के करीब 36 हजार किसानों को ऋणमाफी का लाभ नहीं मिल पाया है.
आंकड़ों पर गौर करें तो अलवर जिले में 119000 किसानों को ऋण माफी का लाभ मिलना था जिसमें से अभी तक मात्र 82450 किसानों को ही ऋण माफी का लाभ मिल पाया है, जबकि 36784 किसानों को अभी तक ऋण माफी को कोई लाभ नहीं मिल पाया है. सरकार की ओर से अलवर जिले में 385 करोड़ की ऋणमाफी होनी थी लेकिन अभी तक 326.62 करोड़ की ऋण माफी किसानों की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार अलवर में अभी भी 36000 से अधिक किसानों का करीब ₹60 करोड़ रुपये का ऋण माफ होना बाकी है. जिले में कॉपरेटिव बैंक के आंकड़ों के अनुसार जिले में एक लाख 19 हजार किसानों में से अब तक 109000 किसानों की ऋण माफी का आकंड़ा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद किसानों के ऋण माफी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत किसानों का ऋण माफी का काम लगातार जारी रहेगा और आचार संहिता का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जल्द ही जिले में पूरे किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि भाजपा सरकार के द्वारा भी ऋण माफी भी की गई थी, जिसमें से ₹50000 तक का ऋण माफ किए गए थे और अब कांग्रेस सरकार ने 2 लाख तक के ऋण माफ किए गए हैं.