कोटा. अंसारी समाज के अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के अलावा अजमेर, जयपुर, टोंक सहित राजस्थान के अन्य जिलों के जोड़े भी यहां आकर हमसफर बने हैं. शहरकाजी अनवार अहमद की सरफरस्ती में काजियों ने दूल्हा-दुल्हनों को निकाह पढ़वाया तथा कुछ लोगों ने तो अपने 2-2 बच्चों का निकाह भी यहां करवाया है.
क्षत्रिय कलाल सभा कोटा की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को सर्ववर्गीय कलाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बारां रोड स्थित मानपुरा में हुआ. यहां कलाल समाज के 78 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजूलखर्चे पर लगाम लगाकर निकाह में बचे हुए पैसों को दूल्हा-दुल्हन के भविष्य के लिए बचाना है.