ETV Bharat / state

कोटा में 316 जोड़े एक साथ बने हमसफर

कोटा में सोमवार को आयोजित निकाह सम्मेलन में 316 जोड़े एक दूसरे के हमसफर बने तथा एक दूसरे का हाथ थाम कर जिंदगी भर साथ रहने का वचन लिया.

सामूहिक विवाह समारोह
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 4:01 PM IST

कोटा. अंसारी समाज के अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के अलावा अजमेर, जयपुर, टोंक सहित राजस्थान के अन्य जिलों के जोड़े भी यहां आकर हमसफर बने हैं. शहरकाजी अनवार अहमद की सरफरस्ती में काजियों ने दूल्हा-दुल्हनों को निकाह पढ़वाया तथा कुछ लोगों ने तो अपने 2-2 बच्चों का निकाह भी यहां करवाया है.

सामूहिक विवाह समारोह
undefined

क्षत्रिय कलाल सभा कोटा की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को सर्ववर्गीय कलाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बारां रोड स्थित मानपुरा में हुआ. यहां कलाल समाज के 78 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजूलखर्चे पर लगाम लगाकर निकाह में बचे हुए पैसों को दूल्हा-दुल्हन के भविष्य के लिए बचाना है.

कोटा. अंसारी समाज के अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के अलावा अजमेर, जयपुर, टोंक सहित राजस्थान के अन्य जिलों के जोड़े भी यहां आकर हमसफर बने हैं. शहरकाजी अनवार अहमद की सरफरस्ती में काजियों ने दूल्हा-दुल्हनों को निकाह पढ़वाया तथा कुछ लोगों ने तो अपने 2-2 बच्चों का निकाह भी यहां करवाया है.

सामूहिक विवाह समारोह
undefined

क्षत्रिय कलाल सभा कोटा की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को सर्ववर्गीय कलाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बारां रोड स्थित मानपुरा में हुआ. यहां कलाल समाज के 78 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजूलखर्चे पर लगाम लगाकर निकाह में बचे हुए पैसों को दूल्हा-दुल्हन के भविष्य के लिए बचाना है.

Intro:कोटा. शहर में आज आयोजित 2 निकाह सम्मेलनो व 1 सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं 316 जोड़े एक दूसरे के हमसफर बने। पॉलिटेक्निक ग्राउंड में पंचायत अंसारियन समिति की ओर से आयोजित निकाह सम्मेलन में जहां 106 जोड़ों ने एक दूसरे को कबूल किया ।वहीं नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम के बाहर आयोजित कुरैशी समाज के निकाह सम्मेलन में 132 जोड़े हमसफर बने ।इसी प्रकार बारां रोड पर मानपुरा क्षेत्र में आयोजित कलाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 78 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थाम कर जिंदगी भर साथ रहने का वचन दिया।


Body:अंसारी समाज के अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में हाडौती सम्भाग के कोटा, बूंदी,बारां, झालावाड़ के अलावा अजमेर ,जयपुर, टोंक सहित राजस्थान के अन्य जिलों के जोड़े भी यहां आए हुए है। शहरकाजी अनवार अहमद की सरफरस्ती में काजियों ने दूल्हा-दुल्हनों को निकाह पढ़वाया। कई लोगों ने अपने 2-2 बच्चों का निकाह यहां करवाया। सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजूलखर्ची पर लगाम लगाकर निकाह में बचे हुए पेसो को दूल्हा-दुल्हन के भविष्य के लिए बचाना है। उम्मेदसिंह स्टेडियम में कुरेशी समाज की और से आयोजित निकाह सम्मेलन के लिए शानदार पांडाल बनवाया गया। यहां भी हाडौती के अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों से निकाह के लिए जोड़े पहुंचे। 132 जोड़ो के विवाह सम्मेलन के दौरान करीब 15 हजार की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Conclusion:हैहय क्षत्रिय कलाल सभा कोटा की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को सर्व वर्गीय कलाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बारां रोड स्थित मानपुरा क्षेत्र में हुआ। यहां कलाल समाज के 78 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान गणेश स्थापना, तोरण, वरमाला ,पाणिग्रहण तथा कन्यादान के कार्यक्रम संपन्न हुए सभा के द्वारा विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से कन्याओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.