भरतपुर. शहर में बस और ट्रक की टक्कर होने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए. यह हादसा रोड पर एक आवारा जानवर के आने से हुआ. जानकारी के मुताबिक आगरा से एक प्राइवेट स्लिपर कोच बस जयपुर की तरफ जा रही थी. बस यात्रियों से भरी हुई थी तभी भरतपुर के सेवर के पास पहुंचते ही बस के सामने एक आवारा सांड आ गया.
आपको बता दे कि बस काफी स्पीड में थी. तभी बस के सामने अचानक से एक सांड आ जाता है. उसको बचाने के लिए चालक ने पावर ब्रेक लगाकर बस को उसी जगह रोक दिया, लेकिन उसी स्पीड से पीछे से एक ट्रक आ रहा था. अचानक रुकी बस को देख ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस में जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमे बस में बैठे करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने इस घटना की सूचना तुरंत सेवर थाना को दी. जिसके बाद सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल व्यक्ति और महिलाओं को भरतपुर के RBM अस्पताल पहुचाया. फिलहाल सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज जारी है . ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है.