बूंदी. जिले के नमाना थाना क्षेत्र के लोईचा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. सूचना पर नमाना थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव का तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन देर शाम अंधेरा हो जाने तक युवक के शव का कोई पता नहीं चला. अंधेरा हो जाने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया. रविवार सवेरे फिर दोबारा से मृतक के शव की तलाश की, तो 18 घंटे बाद मृतक का शव तालाब से मिला है.
मृतक की मां ने बताया कि वह परिवार सहित तालाब के पास ही खेत में निवास करता है. मृतक की मां ने बताया कि उसका पुत्र हेमराज भील शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब शौच करने जाने की बात कह कर निकला था. कुछ देर बाद उसको तालाब में डूबते हुए देखी. मृतक की मां ने बताया कि डूबते हुए उसके पुत्र के हाथ उसे नजर आए थे. जिसके बाद उसने परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- Special : पायलट गुट के हाथ अब तक खाली...गहलोत को फिर सता रहा सरकार जाने का डर !
नमाना थाना पुलिस ने बताया कि लोईचा गांव में स्थित तालाब के पास ही निवास करने वाला हेमराज पुत्र रामस्वरूप भील संभवतया पैर फिसल जाने के कारण तालाब की गहराई में चला गया, जहां डूब जाने से उसकी मौत हो गई है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.