बूदी. जिले के एनएच 52 कोटा-जयपुर हाइवे चतरगंज ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक की कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र की है. युवक विजय सिंह (18) मूलरूप से गंगापुर सिटी, जिला सवाई माधोपुर का रहने वाला था.
युवक वर्तमान में अपने भाई के साथ हिंडोली में किराए से कमरा लेकर रह रहा था. विजय सिंह बाइक से फेरी लगाकर कपड़े बेचता था. शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. दोस्त चिंटू ने बताया कि विजय व उसके भाई संजय ने कुछ महीने पहले हिंडोली में किराए से कमरा लिया था. दोनों भाई फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं. सुबह 8 बजे विजय बाइक से बूंदी की तरफ कपड़े बेचने के लिए निकला था. उसके साथ हम तीन अन्य युवक भी अलग-अलग बाइक पर थे, हम सभी लोग कपड़े बेचने जा रहे थे. विजय की बाइक सबसे पीछे थी. चतरगंज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक किया और विजय की बाइक के टक्कर मार दी. हादसे विजय गम्भीर घायल हो गया, उसे इलाज के लिए बूंदी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया, कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल का इलाज जारी
विजय की अभी शादी नही हुई थी. उसके पिता जेल में है, संजय की पत्नी व मां गांव में रहती हैं. सूचना पर हिंडोली पुलिस भी कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया. मृतक विजय के भाई संजय की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.