ETV Bharat / state

बूंदी में महिला ने की अपने दो वर्षीय मासूम के साथ खुदकुशी करने की कोशिश

बूंदी के अहिंसा सर्किल पर एक महिला ने अपने दो वर्षीय मासूम के साथ खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं महिला को बीच चौराहे पर खुदकुशी करते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जैसे-तैसे करके लोगों ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और थाने लेकर मामला शांत करवाया है. जानकारी के अनुसार महिला का कहना है कि वह अपने पति से परेशान है, लेकिन महिला पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है.

Bundi news, tries to commit suicide, Bundi police
बूंदी में महिला ने की अपने दो वर्षीय मासूम के साथ खुदकुशी करने की कोशिश
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:47 PM IST

बूंदी. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल पर एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. यहां पर महिला एक रस्सी को लेकर खुद वह अपने 2 वर्षीय मासूम के साथ फंदा लगाने लगी और जमकर महिला ने बवाल किया, तो आसपास के दुकानदारों और आमजन में हड़कंप मच गया. लोग भीड़ लगाकर तमाशा देखते रहे और महिला फंदा लगाने की तैयारी करती रही. इसी बीच महिला ने ज्यादा बवाल किया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

बूंदी में महिला ने की अपने दो वर्षीय मासूम के साथ खुदकुशी करने की कोशिश

यहां पर लोगों और पुलिस ने महिला को खुदकुशी करने से बचा लिया और पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया तो महिला पुलिस के चुंगल से भागने लगी. इस पर महिला कांस्टेबलों ने जबरन महिला को पुलिस जीप में बैठाया और थाने लेकर आए और पूरे मामले की जानकारी ली. जहां महिला ने बताया कि वह बूंदी अम्बेडकर कॉलोनी निवासी है और उसके पति से परेशान हैं और उसने महिला थाने में मामले की रिपोर्ट भी दी है, लेकिन महिला थाना मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

उन्होंने कहा कि कई बार महिला थाने आ गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहा है. इससे आहत होकर उसने बीच सड़क पर पुलिस के विरुद्ध खुदकुशी करने का कदम उठाया है. इस पर महिला थाने और कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाया और महिला को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: शिक्षण व्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार, पढ़ाई से महरूम नौनिहाल

बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान भी है और आए दिन इसी तरह ड्रामे करती रहती है, लेकिन आज तो शहर के बीचो बीच सड़क पर उसने अपने 2 वर्षीय मासूम के साथ खुद गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी करने का प्रयास भी किया है. फिलहाल महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बूंदी. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल पर एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. यहां पर महिला एक रस्सी को लेकर खुद वह अपने 2 वर्षीय मासूम के साथ फंदा लगाने लगी और जमकर महिला ने बवाल किया, तो आसपास के दुकानदारों और आमजन में हड़कंप मच गया. लोग भीड़ लगाकर तमाशा देखते रहे और महिला फंदा लगाने की तैयारी करती रही. इसी बीच महिला ने ज्यादा बवाल किया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

बूंदी में महिला ने की अपने दो वर्षीय मासूम के साथ खुदकुशी करने की कोशिश

यहां पर लोगों और पुलिस ने महिला को खुदकुशी करने से बचा लिया और पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया तो महिला पुलिस के चुंगल से भागने लगी. इस पर महिला कांस्टेबलों ने जबरन महिला को पुलिस जीप में बैठाया और थाने लेकर आए और पूरे मामले की जानकारी ली. जहां महिला ने बताया कि वह बूंदी अम्बेडकर कॉलोनी निवासी है और उसके पति से परेशान हैं और उसने महिला थाने में मामले की रिपोर्ट भी दी है, लेकिन महिला थाना मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.

उन्होंने कहा कि कई बार महिला थाने आ गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहा है. इससे आहत होकर उसने बीच सड़क पर पुलिस के विरुद्ध खुदकुशी करने का कदम उठाया है. इस पर महिला थाने और कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाया और महिला को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: शिक्षण व्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार, पढ़ाई से महरूम नौनिहाल

बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान भी है और आए दिन इसी तरह ड्रामे करती रहती है, लेकिन आज तो शहर के बीचो बीच सड़क पर उसने अपने 2 वर्षीय मासूम के साथ खुद गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी करने का प्रयास भी किया है. फिलहाल महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.