बूंदी. जिले के बड़ा नया गांव में एक महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ा नया गांव से परिजन महिलाओं को बूंदी अस्पताल लेकर आए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में बूंदी चिकित्सकों की ओर से महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए कोविड-19 टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया.
साथ ही महिला के शव को तब तक परिजनों को नहीं सौंपा जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ गई. वहीं, जब महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उधर बूंदी जिले के नैनवा इलाके की सीमा जो टोंक जिले से लगती है. वहां पर गांगली गांव में एक कोरोना मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें- जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के लिए दलाल सक्रिय, 1,500 रुपए तक हो रही वसूली
नैनवा के 3 गांवों को पूरी तरह से एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. यहां पर प्रशासन की ओर से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. साथ ही इस क्षेत्र के काशपुरिया गांव से दो जनों को सैंपलिंग के लिए बूंदी अस्पताल भिजवाया गया है. नैनवा क्षेत्र के समिधि, काशपुरिया, नाहरी गांव में टीम घर-घर सर्वे कर रही है. यहां किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जो युवक सैंपलिंग के लिए भेजे गए हैं, वो गांगली गांव में गए थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से इन दोनों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. अब तक बूंदी जिले में 581 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 9 सैंपल रिजेक्ट होने के बाद 565 सैंपल रिजल्ट आ चुके हैं और 6 सैंपल ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.