बूंदी में मतदान का क्रेज जारी है. एक ओर जहां बुजुर्ग व महिलाओं की कतारें मतदान स्थलों पर लगी हुई है तो वहीं दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने में पीछे नहीं है. शहर के कागजी देवरा निवासी वसीम अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला है और वोट के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है.
जैसे ही दूल्हा वसीम अपनी पत्नी को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे तो लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला. दोनों ने एक साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. इस दौरान दूल्हे ने कहा कि वो बारात लेकर अभी घर भी नहीं पहुंचे है, सीधे ही मतदान करने केंद्र पर पहुंच गए.
बता दे कि मध्यप्रदेश के नागदा जिले से बूंदी निवासी वासिम अंसारी के यहां बारात आई है. वह घर जाने से पहले सीधा मतदान स्थल पर पहुंचे और मतदान किया.
पहले मतदान किया फिर शादी
पाली लोकसभा क्षेत्र के बिलाडा विधानसभा क्षेत्र के बीरावास गांव में मतदान शुरु होते ही एक दुल्हा शादी से पहले मतदान करने पहुंचा. देखते ही देखते दुल्हे के साथ भीड़ जुट गई. दुल्हा मतदान करने के बाद ही बारात लेकर शादी करने के लिए रवाना हुआ. दुल्हे ने बातचीत के दौरान बताया की वो आर्मी मे कार्यरत हैं और उसकी पोस्टिंग जम्मु कश्मीर में हैं. दुल्हे ने युवाओं को प्रेरीत करते हुए कहा की पहले मतदान करुंगा फिर शादी करुंगा.