बूंदी. जिले के नैनवा उपखंड के बांसी गांव में 40 दिन पहले संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में शनिवार ग्रामीणों ने परिजनों के साथ बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया. परिजनों ने महेश की हत्या होने की आशंका जताई है.
प्रदर्शन की सूचना पर देई थानाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस उपाधीक्षक जेपी यादव बांसी पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द जांच करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने उपाधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उपाधीक्षक के सामने रोष प्रकट किया. जिस पर पुलिस उप अधिक्षक ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का अवशासन दिया.
यह भी पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि प्रभावित गांवों के दौरे पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
बता दें कि मृतक महेश शर्मा 27 जनवरी को अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया था, जो देर रात तक घर लौटा. इसके बाद 28 जनवरी को मृतक के पुत्र प्रवीण ने दी देई थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. दोपहर को महेश की बाइक रामदेव मंदिर के पास नजर आई. जिस पर ग्रामीणों और परिजनों ने आसपास तलाशी शुरू कर दी. तलाशी में महेश का शव पास के कुएं में बरामद हुआ था.