बूंदी. जिले के दबलाना थाना पुलिस पर तीन ग्रामीणों ने अकारण ही मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और डीआईजी कोटा से इस मामले में गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
दबलाना थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि किसान रामनाथ माली का पुत्र प्रकाश रविवार की शाम को इलाके के माताजी की डूंगरी के पास स्थित रामनिवास गांव में चाय की थड़ी पर चाय पी रहा था. तभी वहां पर दबलाना थाना पुलिस की गाड़ी आई, जिसमें बैठे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने प्रकाश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे पकड़ कर ले जाने लगे. जिसका विरोध करने पर उसके दोस्त राजू को भी पुलिस ने पकड़ लिया और मारपीट करते हुए थाने ले गए.
जिसकी सूचना मिलने पर किसान भी दबलाना थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया और तीनों के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस ने पीड़ितों के साथ मारपीट करने का कारण नहीं बताया. बाद में पुलिस ने अगले दिन इन तीनों को छोड़ दिया. जिसके बाद तीनों को परिजनों ने घायल अवस्था में बूंदी अस्पताल पहुंचाया. दोनों युवकों के हाथों में गंभीर चोट होने के चलते उन्हें भर्ती कर लिया और बुजुर्ग का इलाज जारी है.
पढ़ें- पुलिसकर्मियों से वसूली पर रोक, हाईकोर्ट ने डीजीपी और एसीएस गृह से मांगा जवाब
बिना कारण मारपीट किए जाने से आक्रोशित परिवार ने जिला कलेक्टर और डीआईजी कोटा से गुहार लगाई है. साथ ही मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बूंदी पुलिस के इससे पहले भी बिना कारण पूछताछ के दौरान मारपीट किए जाने के मामले सामने आए थे, जहां पर जांच में सामने आने के बाद उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई थी.