ETV Bharat / state

बूंदी में चरवाहे की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा भील समाज - Shepherd murder case in Bundi

बूंदी के बरधा डैम पर पार्टी करने आए अज्ञात युवकों द्वारा चरवाहे की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भील समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे और सभी को शांत करवाया. मामले को लेकर तालेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

Shepherd murder case in Bundi
बूंदी में चरवाहे की हत्या का मामला
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:02 PM IST

बूंदी. जिले में गुरुवार शाम को हुई चरवाहे की हत्या के मामले में तालेड़ा के चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली और मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भील समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारी सहित मौके पर पहुंचे.

बूंदी में चरवाहे की हत्या का मामला

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तालेड़ा थाना इलाके के बरधा बांध की तलहटी पर तालेड़ा निवासी चरवाहे बाबूलाल भील की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. रात को तालेड़ा चिकित्सालय में जब शव को लाया गया, तो वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीसी मालव ने मृतक की मौत को सामान्य मौत बता दिया. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और शुक्रवार सुबह तालेड़ा में एकत्रित हुए. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग करने लगे और जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे तालेड़ा सीआई महेश सिंह ने समझाइश कर उनकी मांग पर शव को बूंदी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. हंगामे के करीब 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम किया गया.

यह भी पढे़ं: बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज

मामले में तालेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की शिनाख्त कर ली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी कोटा की तरफ कार लेकर फरार हुए थे. जहां पर कोटा के एक चौराहे पर स्थित सीसीटीवी में आरोपियों को देखा गया है. इस पर तालेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

बूंदी. जिले में गुरुवार शाम को हुई चरवाहे की हत्या के मामले में तालेड़ा के चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली और मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भील समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारी सहित मौके पर पहुंचे.

बूंदी में चरवाहे की हत्या का मामला

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तालेड़ा थाना इलाके के बरधा बांध की तलहटी पर तालेड़ा निवासी चरवाहे बाबूलाल भील की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. रात को तालेड़ा चिकित्सालय में जब शव को लाया गया, तो वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीसी मालव ने मृतक की मौत को सामान्य मौत बता दिया. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और शुक्रवार सुबह तालेड़ा में एकत्रित हुए. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग करने लगे और जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे तालेड़ा सीआई महेश सिंह ने समझाइश कर उनकी मांग पर शव को बूंदी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. हंगामे के करीब 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम किया गया.

यह भी पढे़ं: बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज

मामले में तालेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की शिनाख्त कर ली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी कोटा की तरफ कार लेकर फरार हुए थे. जहां पर कोटा के एक चौराहे पर स्थित सीसीटीवी में आरोपियों को देखा गया है. इस पर तालेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.