बूंदी. जिले में गुरुवार शाम को हुई चरवाहे की हत्या के मामले में तालेड़ा के चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली और मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भील समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारी सहित मौके पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तालेड़ा थाना इलाके के बरधा बांध की तलहटी पर तालेड़ा निवासी चरवाहे बाबूलाल भील की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. रात को तालेड़ा चिकित्सालय में जब शव को लाया गया, तो वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीसी मालव ने मृतक की मौत को सामान्य मौत बता दिया. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और शुक्रवार सुबह तालेड़ा में एकत्रित हुए. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग करने लगे और जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे तालेड़ा सीआई महेश सिंह ने समझाइश कर उनकी मांग पर शव को बूंदी के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. हंगामे के करीब 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम किया गया.
यह भी पढे़ं: बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज
मामले में तालेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की शिनाख्त कर ली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी कोटा की तरफ कार लेकर फरार हुए थे. जहां पर कोटा के एक चौराहे पर स्थित सीसीटीवी में आरोपियों को देखा गया है. इस पर तालेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.