ETV Bharat / state

बूंदी: अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को शिकार, मौके पर हुई मौत - 45 भेड़ों को अपना शिकार

इंदरगढ़ क्षेत्र के करवर कस्बे के समीप गांव कल्याणी खेड़ा में शनिवार रात को एक वन्य जीव ने करीब 40-45 भेड़ों को शिकार बना लिया. हमले में सभी भेड़ों की मौत हो गई. इस घटना से पशुपालकों में खौफ बना हुआ है.

bundi news, बूंदी न्यूज, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अज्ञात वन्यजीव, Unknown wild animal, 45 भेड़ों को अपना शिकार, 45 sheep hunted
बूंदी में अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को अपना शिकार
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:34 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). इंदरगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया. मामला करवर थाना क्षेत्र के कल्याणी खेड़ा गांव का है. यहां पशुपालक के बाड़े में 45 भेड़ों पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में सभी भेड़ों की मौत हो गई.

बूंदी में अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को अपना शिकार

ग्रामीणों ने बताया, कि भेड़ पालक रामचरण गुर्जर के भेड़ों के बाड़े में शनिवार रात्रि को कोई वन्य जीव घुस गया. पीड़ित रामचरण भी पास ही एक टपरे में सो रहा था. अचानक रामचरण को भेड़ों की आवाज सुनाई दी और वो बाड़े की तरफ गया तो वहां से वन्य जीव भागता नजर आया और करीब 45 भेड़ें मृत पाई गईं.

यह भी पढे़ं : Special : पूरी पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त.....पदभार ग्रहण करने से पहले सरपंच का स्वच्छता संकल्प

वहीं चीख-पुकार सुन कर कुछ ही देर में गांव के लोग वहां पहुंच गए. पीड़ित रामचरण बहुत गरीब है और भेड़पालन ही उसका एकमात्र जीविकोपार्जन का साधन है.

घटना की सूचना पर रविवार सुबह करवर थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा,वन विभाग के अधिकारी और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे. वनपाल केदारनाथ मीणा ने बताया कि मृत में ज्यादातर मादा भेड़ों की संख्या है. वहीं करीब 5 भेड़ें गम्भीर घायल हैं. वन्य जीव के पगमार्क से बघेरा का अनुमान लगाया जा रहा है. मृत भेड़ों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया है.

केशवरायपाटन (बूंदी). इंदरगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया. मामला करवर थाना क्षेत्र के कल्याणी खेड़ा गांव का है. यहां पशुपालक के बाड़े में 45 भेड़ों पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में सभी भेड़ों की मौत हो गई.

बूंदी में अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को अपना शिकार

ग्रामीणों ने बताया, कि भेड़ पालक रामचरण गुर्जर के भेड़ों के बाड़े में शनिवार रात्रि को कोई वन्य जीव घुस गया. पीड़ित रामचरण भी पास ही एक टपरे में सो रहा था. अचानक रामचरण को भेड़ों की आवाज सुनाई दी और वो बाड़े की तरफ गया तो वहां से वन्य जीव भागता नजर आया और करीब 45 भेड़ें मृत पाई गईं.

यह भी पढे़ं : Special : पूरी पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त.....पदभार ग्रहण करने से पहले सरपंच का स्वच्छता संकल्प

वहीं चीख-पुकार सुन कर कुछ ही देर में गांव के लोग वहां पहुंच गए. पीड़ित रामचरण बहुत गरीब है और भेड़पालन ही उसका एकमात्र जीविकोपार्जन का साधन है.

घटना की सूचना पर रविवार सुबह करवर थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा,वन विभाग के अधिकारी और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे. वनपाल केदारनाथ मीणा ने बताया कि मृत में ज्यादातर मादा भेड़ों की संख्या है. वहीं करीब 5 भेड़ें गम्भीर घायल हैं. वन्य जीव के पगमार्क से बघेरा का अनुमान लगाया जा रहा है. मृत भेड़ों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया है.

Intro:इंदरगढ़ क्षेत्र में अज्ञात जंगली जानवर द्वारा भेड़ो पर हमला कर शिकार करने से पशुपालकों में खौफ बना हुआ है। शनिवार रात को करवर थाना क्षेत्र के कल्याणी खेड़ा गांव में एक ही परिवार के पशुपालक के बाड़े में 45 भेड़ो पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया।हमले में सभी भेड़ो की मौत हो गई।
Body:उपखण्ड क्षेत्र के करवर कस्बे के समीप के गांव कल्याणी खेड़ा में शनिवार रात्रि को एक वन्य जीव ने एक बाड़े में घुसकर करीब 40-45 भेड़ो को अपना शिकार बना लिया ।
ग्रामीणों ने बताया कि भेड़ पालक रामचरण गुर्जर के भेड़ो के बाड़े में शनिवार रात्रि को कोई वन्य जीव घुस गया।पीड़ित रामचरण भी पास ही एक टपरे में सो रहा था।अचानक रामचरण को भेड़ों की आवाज सुनाई दी और वो बाड़े की तरफ गया तो वहां से वन्य जीव भागता नजर आया। तथा बाड़े में करीब 45 मृत भेड़ों की एक के ऊपर एक थड़ी लगी हुई थी।ये सब मंजर देख कर रामचरण जोर जोर से रोने लगा।थोड़ी देर में गांव के लोग वहा पहुंच गए। पीड़ित रामचरण बहुत गरीब है और भेड़पालन ही एकमात्र जीविकोपार्जन का साधन है।

Conclusion:रविवार सुबह सूचना के बाद करवर थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा,वन विभाग के अधिकारी व हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे। वनपाल केदारनाथ मीणा ने बताया कि मृत में ज्यादातर मादा भेड़ो की संख्या है।वही करीब 5 भेड़े गम्भीर घायल है।वन्य जीव के पगमार्क से बघेरा का अनुमान है।मृत भेड़ो का घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.